सूर्यदत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, और लॉ पुणे के चेयरमैन डा संजय चोरडिया जी को * दि अचीवर्स* किताब भेंट करते वर्ल्ड पीस एम्बेसेडर डा सुधीर तारे फोटो मे लेफ्ट टु राईट1) डा संजय चोरडिया जी2) डा सुधीर तारे3) कार्डिओलाजिस्ट,डायबेटोलाजिस्ट , टॉक्सिनोलाजिस्ट , और मेंबर, रोस्टर ऑफ एक्सपर्ट्स स्नेक बाईट एनव्हेनमिंग , वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन डा सदानंद राऊत और डा पल्लवी राऊत9 सितंबर 2025
सूर्य दत्ता इंस्टिट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट ऐंड लॉ , पुणे के चेयरमैन डा संजय चोरडिया जी द्वारा1)नोबेल पुरस्कार के *नॉमिनेटर* , 2)*दि इंस्टिट्यूट फॉर दि कान्स्टिट्यूशन ऑफ दि अर्थ* के वरिष्ठ सदस्य, 3) वर्ल्ड पार्लियामेंट के इंटरनैशनल मेंबर 4) इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान बालाघाट के संरक्षक आदरणीय डा सुधीर तारे जी को ट्रॉफी, मेडल और शाल देकर सम्मानित किया गया . फोटो मे :1) डा संजय चोरडिया जी 2) डा सुधीर तारे 3) ●लंडन इंग्लैंड की इंटरनैशनल ख्याति प्राप्त , ●अल्टरनेट डिस्प्युट रेझोल्यूशन मेडिएशन ट्रेनर, ●मेडिकल डॉक्टर , क्वालिफाइड एडवोकेट और मेडिको-लीगल एक्सपर्ट 4) रैडान्क्स (RADANKS )कंपनी की संस्थापक और सी. ई.ओ. आदरणीय डा रेणु राज 9 सितंबर 2025
अल्टरनेट डिस्प्युट रेझोल्यूशन मेडिएशन ट्रेनिंग का पहला केंद्र ( सेंटर) भारत मे, पुणे के सूर्यदत्ता इंस्टिट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट ऐंड लॉ में स्थापित हुआ है. इंग्लैंड की राजधानी लंडन स्थित रैडान्क्स मेडिएशन ऐंड लिटिगेशन ग्लोबल संस्था की सीईओ ऐंड संस्थापक आदरणीय डा रेणु राज ने आज 9 सितंबर 2025 को मेडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम पुणे में लॉन्च किया.डा रेणु राज ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इंटरनैशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है. यह ट्रेनिंग लेनेवाला व्यक्ति विश्व मे किसी भी देश मे *मेडिएशन* ( डिस्प्युट रेझोल्यूशन) कर सकता है. उन्होने मुद्दा दोहराते हुए कहा * किसी भी देश मे मतलब जैसे चीन जापान रशिया अमेरिका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया आफ्रिका अरब देश,भारत ....किसी भी देश मे ! उल्लेखनीय है कि डिस्प्युट रेझोल्यूशन याने मेडिएशन का ट्रेनिंग पहली बार भारत मे उपलब्ध हुआ है.युवा पीढी के लिए एक नई करियर ऑपार्च्युटी इस कोर्स द्वारा मिल रही है. इस ट्रेनिंग कोर्स के इंटरनैशनल ट्रेनर्स है1)मेंबर सिविल मेडिएशन कौंन्सिल लंडन आदरणीय राजेंद्र मिश्रा जी, 2) ज्वॉइंट सेक्रेटरी, पार्लियामेंट ऑफ इंडिया आदरणीय प्रदीप चतुर्वेदी जी3) इंडियन मेडिएशन बिल अमेंडमेंट कमिटी (2023) की मेंबर और दो मशहूर किताबों की लेखक (1) मेडिएशन इन ए नटशेल (2) फंडामेंटल्स ऑफ मेडिएशन आदरणीय सुश्री अदम्य राज, (4) संस्थापक अध्यक्ष, प्रोमेडिएट यू ,के.और एडिटोरियल बोर्ड मेंबर एडीआर हैंडबुक ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस, और सीएमसीमेडिएटर ऑफ दि ईयर 2017,आदरणीय मिस्टर पीटर काऊटसन (5) फेलो ऑफ दि चार्टर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ आर्बिट्रेटर्स डा किशोर शंकर डेरे(6) इंटरनेशनल कीर्ति प्राप्त कार्पोरेट स्ट्रेटेजिस्ट इन ग्लोबल फायनान्स डा मनोज प्रसाद (7) प्रिझन रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट और फैमिली मेडिएटरमिस अडोबी कॉर्नेलिया ऑन्येकवेली 😎 सिविल ऐंड कमर्शियल मेडिएटर आदित्य खुराणा9)फायनान्शियल ऐंड कमर्शियल कान्फ्लिक्ट मेडिएशन एक्सपर्ट आदरणीय मनीश सिंह10) दिल्ली हाईकोर्ट की प्रैक्टिसिंग एडवोकेट, स्पेशलिस्ट इन मर्जर्स ऐंड एक्विजिशन्स , इंटरनेशनल मेडिएटर आदरणीय श्वेता रंजन11) इंटरनेशनल आर्बिट्रेटर मेडिएटर और मेंबर ऑफ आरबिट्रा इंटरनेशनल, आदरणीय बैरिस्टर पॉल सील्स12] इंटरनेशनल कीर्ति प्राप्त, मेडिएशन ट्रेनर , मेडिकल डॉक्टर, एडवोकेट मेडिको-लीगल एक्सपर्ट आदरणीय डा रेणु राज इस मौके पर, 1)नोबेल नॉमिनेटर, 2) इंटरनेशनल मेंबर वर्ल्ड पार्लियामेंट 3) दि इंस्टिट्यूट फॉर दि कान्स्टिट्यूशन ऑफ दि अर्थ के मेंबर और सलाहकारडा सुधीर तारे जी ने डा रेणु राज और डा संजय चोरडिया जी का अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी !फोटो मे :लेफ्ट टु राईट 1) डा रेणु राज 2) डा सुधीर तारे 9 सितंबर 2025
Ms Kanchan Veer VISHWA SHANTI DOOT and UNICEF PROJECT LEADER was honored at Saahitya Sammelan .
।।पूणे यात्रा (दो)।।-राजेश चन्द्रा- पूणे यात्रा (एक):शिक्षाशास्त्र में एमए., पीएचडी, डीलिट. (ससम्मान), हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, रूसी, स्पारेन्टो भाषाओं के ज्ञाता, नार्वेयिन नोबेल इंस्टीट्यूट द्वारा नोबेल पुरुस्कार के लिए नामितकर्ता व स्वयं नोबेल पुरुस्कार के लिए नामित, जगाच्या पाठीवर (मराठी), कुछ अनसुनी-कुछ अनकही पुस्तकों के लेखक, दादासाहेब फाल्के मिशन के पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कारों से सम्मानित अठहत्तरवर्षीय डा. सुधीर तारे एक सचल इन्साइक्लोपीडिया हैं। विगत लगभग दो वर्षों से आप मुझसे सामाजिक माध्यम यानी सोशल मीडिया के जरिये जुड़े हैं और मेरी सामाजिक व धम्मिक गतिविधियों के लिए निरन्तर उत्साहवर्धन करते रहते हैं। उनकी मुझसे मिलने की तीव्र इच्छा थी और उससे भी ज्यादा उनसे मिलने की स्वयं मुझे तीव्र इच्छा थी। आप तो स्वयं लखनऊ आने को तत्पर रहे लेकिन बौद्घ विनय कहता है कि वरिष्ठ से मिलने स्वयं जाना चाहिये। पूणे प्रवास का अगला दिन मैंने उनसे मिलने के लिए नियत किया। मेरे साथ मित्र ज्ञानदेव वाघमारे, प्राध्यापक श्री कपिल और कोल्हापुर से मित्र श्री सरदार सोनान्दकर जी थे।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरह मलेशिया से एक ऑरेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रकाशित होती है। पहुँचते ही डा. सुधीर तारे ने मुझे दो अभिलेख देकर विस्मित कर दिया:1. ऑरेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वर्ष 2024 का बेस्ट सोशल सर्विस के अवार्ड का प्रमाण पत्र 2. मेरे जन्मदिन वाला रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का रुपये दस का नोट ये अभिलेख देख कर मुझे अहसास हुआ कि विगत दिनों वे मुझसे एक-एक करके सारे विवरण क्योंकर लेते रहे यथा मेरी जन्मतिथि, शैक्षिक अभिलेख, मेरी पुस्तकों की सूची, बायोडेटा व मेरी सामाजिक गतिविधियों के विवरण आदि। मुझे बताए बिना उन्होंने मुझे ऑरेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वर्ष 2024 का बेस्ट सोशल सर्विस के अवार्ड के लिए नामित किया। मेरे जन्मतिथि के अंकों वाला रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से दस रुपये का नोट निकलवाया।तारे दम्पत्ति को सम्मानित करने के लिए मैं स्वयं उनके लिए अंगवस्त्र, अपनी पुस्तकें, हार, फूल लेकर गया था। उनका आदर करके मैंने बुद्ध वचनों का अनुपालन किया:अभिवादन सीलस्स निच्चंबद्धापिचायिनो चत्तारि धम्मावड्ढन्ति आयुवण्णंसुखंबलं- अपने से वरिष्ठ का अभिवादन करने से, उनकी सेवा-सत्कार करने से चार धर्म बढ़ते हैं- आयु, विद्या, यश और बल।मुझे मिलने वाले सम्मान व प्रमाणपत्र की जानकारी मित्र ज्ञानदेव वाघमारे जी को पहले से थी लेकिन उन्होंने मुझे अंत समय तक स्वयं बताया नहीं।पहले आमने-सामने बिना मिले कोई इतना अपनापन तभी देता है जब पहले का कोई ऋणानुबन्ध हो।🙏🙏🙏पूणे यात्रा (तीन):
हार्दिक अभिनंदन.
"डॉ.विवेक गावड़े को सत्यमेव जयते राष्ट्रीय सम्मान"राष्ट्रीय गौरव फाउंडेशन नई दिल्ली भारत सरकार के उपक्रम के द्वारा डॉ विवेक गावड़े को उनकी शोध पुस्तक संगीत और स्वास्थ्य के लिए सत्यमेव जयते नेशनल हॉनर दिया गया है।डॉ विवेक गावड़े को मिली इस विशिष्ट उपलब्धि उनके द्वारा सतत 5 दशकों से संगीत सेवा के लिए और उनके संगीत द्वारा रोगों से उपचार के लिए कार्यो के लिए दिया गया है। डॉ विवेक गावड़े संगीत थेरेपिस्ट होकर समाज मे विभिन्न क्षेत्रों में लगातार संगीत से उपचार भी कर रहे है।केंद्रीय जेल में कैदियों को,वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को,नेत्रहीन बच्चो को संगीत से उपचार हेतु कार्य भी कर रहे है।डॉ विवेक गावड़े को इसके पूर्व USA बुक ऑफ रेकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, लोटस बुक ऑफ रेकॉर्ड,मैजिक बुक ऑफ रेकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।
मेरठ निवासी, रिटायर्ड कैप्टन नरेन्दर कुमार सिद्धु जीको स्पेशल अवार्ड से सम्मानित करते नोबेल नामांकन प्राप्त आदरणीय चार्टर्ड एकाउंटेंट डा शंकर अंन्दानी जी ....उल्लेखनीय है कि कैप्टन नरेन्दर कुमार सिद्धु जी शीघ्र कवि है और अबतक 25,000 से ज्यादा काव्य रचना कर चुके है.आप का कविता संग्रह *शौर्यगाथा : भारत के वीरों की* जल्द ही पब्लिश किया जाएगा . ऑस्ट्रेलिया की मशहूर युनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा कैप्टन नरेन्दर कुमार को अद्भुत सम्मान प्रदान !ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा , मिशन प्लैटिपुस के तहत एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट, जल्द ही अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा . पृथ्वीसे चार सौ किलोमीटर दूर अंतरिक्ष मे यह सैटेलाइट प्रस्थापित किया जाएगा . और इसमे विश्व के सिलेक्टड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे अपलोड किया जाएगा और दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों मे, रीसर्च इंस्टीट्यूटों मे रीसर्च करनेवालों को इन प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों की जानकारी दी जाएगी .उन चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे कैप्टन नरेन्दर कुमार सिद्धु का नाम शामिल है. इसकी सूचना ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ने कैप्टन नरेन्दर को और विश्व शान्तिदूत डा सुधीर तारे को ईमेल द्वारा दी है. फोटो नंबर दो तीन चार इस बात की पुष्टि करते है. सेना के *बहादुर अफसर* और रिटायरमेंट के बाद 25,000 से ज्यादा देशभक्ति पर और देशभक्तों पर कविता लिखनेवाले *कलमबहादुर* कैप्टन नरेन्दर कुमार सिद्धु जी का हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएं !कैप्टन साहब, हमे आप पर गर्व है !डा सुधीर तारे विश्व शान्तिदूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय ....ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा भारत की सुपुत्री *श्रीमति रामेश्वरी वैशंपायन* जी को अद्भुत सम्मान प्रदान !ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट अंतरिक्ष मे, पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा . उस में विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा . उन चुनिंदा प्रतिभावान व्यक्तियों मे 1)भारत की, पुणे निवासी, 2)मशहूर म्युजिक मास्टर, 3)संगीत विशारद, 4)म्युजिक थेरपिस्ट, 5)*सारेगामा* म्युजिक प्रतियोगिता की सेमी-फाईनैलिस्ट,6) *सूपर स्टार मेगा म्युजिक कांटेस्ट की सेमी-फाईनैलिस्ट,7)भक्तिगीत,भजन, गजल, फोक सॉन्ग, हिन्दी सिनेमा के गाने ...आदि बहारदार पेश करनेवाली,😎 *डिफरेंट आस्पेक्ट्स ऑफ लव* अल्बम की रचनाकार ,9)*वूमेन्स पॉइन्ट ऑफ व्ह्यू* अल्बम की रचयिता और गायिका,और10) सबसे अलग, एक अनोखा टैलेंट की धनी *ऐनिमल कम्युनिकेटर** ( याने पालतू जानवरों, और जंगली खूंखार जानवरों से बात करनेवाली, उनकी भाषा समझनेवाली,),11)इंग्लिश लिटरेचर मे मास्टर्स, 12)म्युजिक मे भी मास्टर्स....आदरणीय *श्रीमति रामेश्वरी वैशंपायन*का नाम उन चुनिंदा प्रतिभावान व्यक्तियों मे शामिल है .इसकी सूचना ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने ईमेल द्वारा वर्ल्ड पीस एम्बेसेडर डा सुधीर तारे को दी है. फोटो नंबर एक, दो तीन और चार इस बातकी पुष्टि करते है.रामेश्वरी वैशंपायन जी का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ !रामेश्वरी वैशंपायन जी, हमें आप पर गर्व है.डा. सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
इन्टरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, बॉलिवुड ऐक्टर, डाक्टरेटर ऑफ टाटा ग्रुप, मेम्बर वर्ल्ड पार्लियामेंट, रीसर्चर, प्रोफेसर डा फिरदोस श्रॉफ ने पुणे की समाज सेवी महिला सबलीकरण एक्टिविस्ट प्रमोदिनी वानखडे और ज्ञानेश्वर वानखडे से मुलाकात की. और उन्हे बधाई दी. उल्लेखनीय है किप्रमोदिनी वानखडे कई वर्षों से *सैनिटरी नैपकिन* का प्रचार कर रही है. उनके कार्य की सराहना अनेक संस्था ओं ने की है. यहां तक की बॉलिवुड का प्रतिष्ठित *काफ* अवार्ड से भी प्रमोदिनी वानखडे को वरिष्ठ ऐक्टर, डाक्टरेटर, राईटर, प्रोड्यूसर आदरणीय रवीन्द्र अरोरा जी ने सम्मानित किया था .प्रमोदिनी वानखडे और ज्ञानेश्वर वानखडे जी का अभिनंदन .डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
हिन्दी कश्मीरी संगम संगोष्ठी 21 जुलाई 2021मुंबई फोटो में लेफ्ट टु राइट1) प्रिंसिपल दिनेश चंद्र बारोट 2) वरिष्ठ साहित्यकार और प्रेसिडेंट, कश्मीर संदेश, डा.बीना बुदकी 3. विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे
विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे
राज भवन मुम्बई मे
(21 जुलाई 2021 )
कश्मीर संदेश संगोष्ठी में शरीक होने पहुंचे.
वर्ल्ड स्नेक डे 16 जुलाई
विश्व सर्प दिवस 16 जुलाई
1) भारत की महान बेटी,
2)भारत की पहली महिला सर्प मित्र
3) नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त
4) नारी शक्ति पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
5) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर
*वनिता बोराडे* जी
को
विश्व सर्प दिवस के अवसर पर
बधाई और शुभ कामनाएँ .
डा सुधीर तारे
विश्व शांति दूत
कन्नड साहित्यकार* रंगनाथ श्रीनिवास मुगली*जन्म: 15 जुलाई 1906 , ग्राम होले आलूर , रोन तालुका, गदग जिला कर्नाटक मृत्यु: 20 फरवरी 1993 बेंगलुरु कर्नाटक पेन नेम ( तखल्लुस) : *रसिका रंगा* करियर 1933 : प्रोफेसर कन्नड लैंग्वेज विलिंग्डन कालेज, सांगली महाराष्ट्र 1966 : प्रिंसिपल, विलिंग्डन कालेज सांगली महाराष्ट्र 1967-70 : हेड ऑफ कन्नड डिपार्टमेण्ट, बेंगलूर युनिवर्सिटी पद 1) अध्यक्ष, कन्नड साहित्य सम्मेलन , सिद्ध गंगा, जिला टुमकुर कर्नाटक साहित्य 1)कन्नड साहित्य चरित्र 2)आधुनिक कन्नड साहित्य चरित्र 3) कन्नड साहित्य विमर्ष तात्विक विवेचन4) बेंद्रे काव्य5) श्री अरविंद मकरंद 6) प्राचीन कन्नड साहित्य 7) कन्नड काव्य 😎 ओम शांति आदि 117 वी जयंती के अवसर पर, *रंगनाथ श्रीनिवास मुगली* को शत शत प्रणाम डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
गरिमेल्ला सत्यनारायण जन्म 14 जुलाई 1893 नरसन्नपेटा श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश मृत्यु 18 दिसंबर 1952 (;उम्र 59)साहित्यकार, देशभक्ति गीतकार फ्रीडम फाइटर शिक्षा: महात्मा गांधी जी के अपील के बाद, पढ़ाई छोड़ दी और ब्रिटिशों के खिलाफ आवाज उठाई देशभक्ति के गीत लिखे और पब्लिक में गीत गाकर जन जागृति की.बौखलाए ब्रिटिश सरकार ने जेल में चार साल के लिए (1922-26) बंद किया. जब वे जेल में थे तब, दुर्भाग्यवश, इनके पिताजी, दादाजी और पूरे परिवार की मृत्यु हुई. साहित्यिक योगदान 1] स्वराज्य गीतामुलु 2] हरिजन पातालु3] खंड काव्यालु अनुवाद 4] बी पट्टाभिरामैया लिखित *इकनॉमिक कांक्वेस्ट ऑफ इंडिया*;का तेलगु भाषा मे अनुवाद किया5] तिरुक्कुराल का अनुवाद 6] नांदीयार का अनुवाद ( तमिल से तेलुगु में)7] इंग्लिश काव्यहार्ट ऑफ दि नेशन 8] स्थानीय अखबारों में सैंकड़ों लेख लिखे अखबारों के नाम 1) कृष्णा पत्रिका 2) आनंद वाणी 3) आंध्र प्रभा 4) भारती131 वी जयंती पर, तेलुगु राष्ट्र भक्त , कवि और साहित्यकार, अनुवादक, फ्रीडम फाइटर गरीमेल्ला को शत शत नमन डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
धन गोपाल मुखर्जी जन्म 6 जुलाई 1890 कोलकाता मृत्यु 14 जुलाई 1936 न्यूयॉर्क अमेरीका [ खुद के फ्लैट में, पंखें को लटका के खुदकुशी की][उम्र 46 वर्ष ]1928 में अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन का मशहूर पुरस्कार **न्यूबेरी मेडल** से सम्मानित होने वाला पहला भारतीय साहित्यकार शिक्षा:1. डफ कॉलेज कोलकाता 2] कोलकाता यूनिवर्सिटी 3] यूनिवर्सिटी ऑफ टोकियो जापान 4]यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया अमेरीका 5] स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरीका फैमिली बैकग्राउंड 1]क्रांतिकारी परिवार.2] भाई जदू गोपाल मुखर्जी को 1923-27 ब्रिटिशों ने जेल में बंद किया .धन गोपाल मुखर्जी ने किताब लिखी *माई ब्रदर्स फेस* 1916 से कलम की ताकत दिखाई 1] 1916 : कविता संग्रह *संध्या* 2] 1916 : रजनी कविता संग्रह 3] लैला मजनू ( सैन फ्रांसिस्को अमेरीका में पब्लिश)4] 1922 : करी, दि एलिफंट 5 ] 1922 : हरी, दि जंगल लैड6] 1927 : गे नेक दि स्टोरी ऑफ ए पिज़न7] 1928 : गोंड दि हंटर 8] 1929 ; दि चीफ ऑफ दि हर्ड़ 9] 1929 : हिन्दू फेबल्स 10] 1930 : राम : दि हीरो ऑफ़ इन्डिया 11] 1932 : मास्टर डाॅन्की 12 ] 1936 :: फियर्स फेस : दि स्टोरी ऑफ ए टायगर 13] 1928 : ए सन ऑफ मदर इण्डिया आन्सर्स 14] डिवोशनल पैसेजेस फ्रॉम हिन्दु बाईबल 15] विजिट इन्डिया विथ मी 17] दि फेस ऑफ सायलेन्स 88 वी पुण्य तिथी पर धन गोपाल मुखर्जी को कोटि कोटि प्रणाम डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
गम रोकेया सखावन हुसेन जन्म 8 दिसंबर 1880 पैरा बंद, रंग पूर , बांग्ला देश 9 दिसंबर 1932 कोलकाता ( उम्र 52)बंगाली महिला सबलीकरण एक्टिविस्ट, साहित्यकार, कवि, स्त्री पुरुष समानता की पुरजोर समर्थक,महिला शिक्षा की समर्थक, लिंग भेद के खिलाफ लड़ने वाली , पहला मुस्लिम गर्ल्स हाई स्कूल की संस्थापकइस्लामिक वुमेन एसोसिएशन की संस्थापक शादी; भागलपुर के डी एम सखावत हुसेन से शादी की वो हुसेन साहब की दूसरी शादी थी. साहित्यिक योगदान 1] माटी चूर ( वाल्यूम 1 ) 19042) माटी चूर ( वाल्यूम 2) 19223) सुल्तानाज ड्रीम ( 1908)4) पद्म राग (1924)5) अवरोध बासीनि (1931); the confined woman 6) पर्दा और हिजाब के विरुद्ध लेखन किया 9 दिसंबर 1932 को अचानक निधन हुआ. इंडियन वुमेन कॉन्फ्रेंस का सत्र पूरा किया और अचानक तबीयत खराब हुई और निधन हुआ. बांग्लादेश में 9 दिसंबर को *रोकेया स्मृति दिन* मनाया जाता है.डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
पंडित धायगुडेएडवेंचर स्पोर्ट्स में तीन बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज.1] कराटे चैम्पियन 2] सीने पर मोटर साइकल ले जाने का रिकॉर्ड
1]निडर हिन्दी पत्रकार , 2]पत्रिकारिता में पारदर्शिता और नीति मत्ता की मांग करनेवाले,3]जनसत्ता अखबार के सम्पादक,4]इंडियन एक्सप्रेस के निवासी सम्पादक 1> अहमदाबाद 2> चंडीगढ़ 3> दिल्ली 5] गाँधी जी के समर्थक 6] विनोबा भावे जी के भूदान आंदोलन के सक्रिय समर्थक 7] खुंखार डाकुओं का सरेंडर करवाने में जयप्रकाश नारायण जी का साथ देनेवाले 8] जयप्रकाश नारायण जी के विचारों का प्रसार करने हेतु *एवरीमैन* पत्रिका के हिन्दी संस्करण के संपादक 9] इमर्जेंसी के खिलाफ लडने वाले 10] क्रिकेट पर लिखनेवाले 11] क्रिकेट मैच के कमेंटेटर 12] गांधी पीस फाउंडेशन के सदस्य 13] हिन्दू इज्म किताब के लेखक प्रभाष जोशी जन्म: 15 जुलाई 1937 मध्य प्रदेश मृत्यु: 5 नवंबर 2009 ( उम्र 72)बायोग्राफी: लोक का प्रभाष लेखक रमाशंकर कुशवाहा **प्रभाष जोशी**के 86 वी जयंती के अवसर पर , प्रभाष जोशी को शत शत प्रणाम डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय ... मथुरा निवासी भारत के सपूत, गोरक्षक, पर्यावरण रक्षक, मशहूर समाज सेवी आदरणीय *हरगोविंद सिंह धनगर* को आस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी *ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी* द्वारा अद्भुत सम्मान प्रदान. ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा , जल्द ही, मिशन प्लैटिपुस के तहत, गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से, क्यूबसैट एज्युकेशनल सेटेलाइट, पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, अंतरिक्ष मे , लॉन्च किया जाएगा . उसमे विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा . उन चुनिंदा प्रतिभावान व्यक्तियों मे भारत के सपूत, मथुरा निवासी समाज सेवी , गोरक्षक, आदरणीय *हरगोविंद सिंह धनगर* का नाम शामिल है.इसकी सूचना, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने, ईमेल द्वारा, हरगोविंद सिंह धनगर को और विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे को दी है. फोटो नंबर एक, दो, तीन इस बात की पुष्टि करते है.हरगोविंद सिंह धनगर का अभिनंदन और शुभ कामनाएं .डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (भारत सरकार)के पूर्व महानिदेशक विश्व विख्यात लेखक, समाज कुल भूषण, हमारे मार्गदर्शक पदम् श्री डा.श्याम सिंह शशि जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं जी
सरोज खान [ भारत की पहली महिला कोरियोग्राफर]जन्म नाम: निर्मला नागपाल जन्म 22 नवंबर 1948 मुम्बई मृत्यु: 3 जुलाई 2020 मुंबई ( उम्र 71)1)* मुजरा* डान्स फॉर्म के लिए मशहूर 2) चालीस साल की करियर बॉलीवुड में 3) 3,000 गाने 4] 3 नेशनल फिल्म अवार्ड्स 5) आठ फिल्म फेयर अवार्ड्स फिल्म: दि सरोज खान स्टोरी ( डायरेक्टर निधि तुली) प्रोड्यूसर फिल्म्स डिविजन फोटो: प्रेसिडेंट डा अब्दुल कलाम द्वारा सरोज खान को अवार्ड मिला चौथी पुण्यतिथि पर कोरियोग्राफर सरोज खान को शत शत नमन डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
परम पूजनीय आध्यात्मिक गुरु,
जैनोलॉजी की मशहूर *अर्हम विज्जा लाईफ स्टाइल ट्रेनिंग और प्रोग्राम* के जनक,
गुरुदेव ऋषि प्रवीण जी से आशिर्वाद लेकर डा सुधीर तारे ने किताब *कुछ अनसुनी कुछ अनकही*
आचार्य जी को दी।
डिन्ग्रज वाडी
लाईब्रेरी को किताब भेंट की
टाईटल:
लाल दिव्याची वस्ती
लेखिका:
डा राणी दुष्यंत खेडीकर
मारिओ पुझोअमेरिकन क्राइम थ्रिलर लेखक ऑस्कर अवार्ड विनर जन्म 15 अक्टूबर 1920 हेल्स किचन न्यूयॉर्क अमेरिकाHell's Kitchen New York USA मृत्यु: 2 जुलाई 1999 ( उम्र 78);बे शोअर न्यूयॉर्क अमेरिका हेल्स किचन : गरीब इटालियन- अमेरिकन विस्थापितों और शरणार्थियों की बस्ती में मारिओ का बचपन गुजरा. 12 साल की उम्र में स्कूल- ड्रॉप आउट उसका बाप परिवार को धर में छोड़कर अचानक गायब हो गया.कुछ समय तक रेल्वे में मजदूर और बादमें क्लर्क की नौकरी की.लेकिन लेखक बनने का सपना वो देख रहा था.दूसरा विश्व युद्ध 1939-45 में मारिओ ने अमेरिकन एयर फोर्स में काम किया.विश्व युद्ध समाप्ति के बाद, मारिओ ने ग्रेजुएशन पास किया ( न्यूयॉर्क से) विवाह जर्मन युवती एरिकालीना ब्रोस्के के संग शादी की, उनके पांच बच्चे हुए. एरिका की मौत 1978 मे ब्रेस्ट कैंसर से हुई ,एरिका की *केयर-टेकर* नर्स ( देखभाल करने वाली नर्स), *कैरोल गिनो* मारिओ पुझो की कंपैनियन बनी मारिओ पुझो की करियर किताबें 1) 1950 : पहली स्टोरी *दि लास्ट क्रिसमस*2) 1955 : दि डार्क अरेना 3) 1960 : सम्पादक MALE and MEN4] 1965 : सिक्स ग्रेव्हज टु म्यूनिख 5) 1967 : सिक्स ग्रेव्हज 6) 1969 : God father गॉड फ़ादर यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर लिस्ट पर पूरे रेकॉर्ड 67 हफ्ते और 90 लाख अंक बिक्री हुई.7) 1972 :फिल्म को तीन ऑस्करअवार्ड*गॉड फ़ादर* फिल्म को मिले और ग्यारह नॉमिनेशन भी मिले थे! फिल्म सुपरहिट रही 8] 1974 : गॉड फ़ादर ( पार्ट 2)9] 1990 ; गॉड फ़ादर (पार्ट 3) 10]; 1974 Disaster film आपदा फिल्म बनाई **दि अर्थ क्वेक**( भूकंप)11) 1982 : फिल्म ए टाइम टु डाय12) 1984 फिल्म दि कॉटन क्लब 13) 2000 : ओमरटा यह किताब मरणोत्तर प्रसिद्ध हुई 14) 2022 में *दि ऑफर* ( दस एपिसोड वाली टीवी मालिका बनी 15) फॉर्च्यूनेट पिलग्रिम 16) दि रनवे समर ऑफ डेवी स्टो17) फूल्स डाय 18)दि फोर्थ के19) दि सिसिलियन 20) दि लास्ट डॉन 21) सिक्स मिलियन किलर शार्क्स दैट टेरराईज 25 वी पुण्य तिथि पर क्राइम थ्रिलर * गॉड फादर के , ऑस्कर अवार्ड प्राप्त लेखक मारिओ पूझा को शत शत नमन डा सुधीर तारेविश्व शान्ति दूत
यादें
सैनिक भारती के प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड फंक्शन में चीफ गेस्ट डा सुधीर तारे भाषण करते हुए
मंच पर
1) कृषि वैज्ञानिक डा रवींद्र
2) नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त, स्टेम सेल रीसर्चर सर्जन डॉ प्रदीप महाजन
3) सैनिक भारती की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिमा राव
4) विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे
5) केरल के सांसद
1]इन्टरनेशनल साइंटिस्ट, 2]आध्यात्मिक गुरु, 3]वर्ल्ड नंबर 1 *कॉस्मिक एनर्जी एक्सपर्ट* 4]भूत पूर्व साइंटिस्ट नैशनल केमिकल लैबोरेट्री, 5] 1957 बैच के I.A.S. आई.ए.एस. पोस्टेड इन पटना ,6] स्पेस बॉटनी, ह्यूमन हेल्थ इन स्पेस, अल्टरनेट मेडिसिन एक्सपर्ट, वेटलैसनेस इन स्पेस ,अरोमा थेरपी, फ्लावर्स, फ्लेवर्स एंड फ्रेग्रन्सेस एक्सपर्ट,7) प्रोफेसर एमेरिटस 8 ) पर्यावरण वैज्ञानिक 9) वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट 10) विश्व शांति कैम्पेनर 11) पीएचडी रीसर्च गाईड 12) स्वयं 5 पीएचडी, 5 डीएससी,(डॉक्टरेट इन सायन्स)5 डी लिट प्राप्त उच्च शिक्षा विभूषित 13) यूनाइटेड नेशन्स द्वारा *स्पेशल कंसल्टेटीव स्टेटस* से सम्मानित 14) पीएचडी रीसर्च गाईड के तौर पर कार्य 150 पीएचडी 10 डीएससी 10 एमफिल के मार्गदर्शक गाईड *डा रघुनाथ नारायण शुक्ला* डॉ रघुनाथ नारायण शुक्ला !जी हाँ. 1]नोबेल कमिटी के सदस्य रह चुके है.2]स्वयंम डा क्लाइस नोबेल ने डा शुक्ला को सम्मानित किया था .3]भारत की राष्ट्रपति आदरणीय प्रतिभा पाटिल द्वारा सम्मानित ( फोटो देखिए) [ फोटो नंबर 1] उच्च शिक्षा विभूषित,विद्वान डा रघुनाथ नारायण शुक्ला लिखित पुस्तकें1] विश्व चैतन्याची अनुभूति 2] विश्व चैतन्य चे विज्ञान ( फोटो देखिए फोटो नंबर 2 और 3][ डा रघुनाथ शुक्ला जी के साथ डा सुधीर तारे फोटो नंबर 4]भारत का नाम विश्व में रोशन करनेवाले डा रघुनाथ शुक्ला जी, हमे आप पर गर्व है.डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
आदरणीय अक्की सागर जी,
अध्यक्ष, राष्ट्रीय समाज पक्ष
1)बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर जिसे * GOD'S VOICE*( भगवान की आवाज) नामसे जाना जाता था. 2)हॉलीवुड में प्ले बैक देनेवाले पहले भारतीय सिंगर,3) अमेरीका ने बाल्टीमोर मेरी लैंड की *सिटिजनशिप* देकर सम्मानित किया था 4) ग्रामोफोन कंपनी के 50 साल पूरे होने पर जिसको कम्पनी ने नवाजा था ( चार बगैर फिल्मी गानों की 45 rpm प्ले डिस्क एल्बम जारी कर 5) 1970 : पद्म श्री पुरस्कार लेने से इन्कार किया 6)1987 : पद्म भूषण लेने से इन्कार किया 7) 1956 : फिल्म फेयर बेस्ट प्ले बैक सिंगर अवार्ड 😎 1971 ; नेशनल फिल्म बेस्ट प्ले बैक सिंगर 9)1980 संगीत नाटक अकादमी अवार्ड डाक टिकट सम्मान 1) 2003 में फोटो देखिए 2) 2016 में फोटो देखिए 11)फोटो; 1950 :प्रेसिडेंट डा राजेंद्र प्रसाद और प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी के साथ हेमंत कुमार जन्म 16 जून 1920 वाराणसी मृत्यु: 26 सितंबर 1989 ( उम्र 69) कोलकाता कितनी भाषाओं में गाने गाए 1) बंगाली 2) हिन्दी 3) आसामी 4) तमिल 5) मराठी 6)पंजाबी 7)भोजपुरी 😎 कोंकणी 9)संस्कृत 10) उर्दू 11) ओडिया 12) गुजराती 13) रबीन्द्र संगीत के लिए भी मशहूर थे आवाज की दुनिया के बादशाह आदरणीय *हेमंत कुमार* जी को कोटि कोटि प्रणाम डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत हेमंत कुमार
ऑस्ट्रेलियन आदिवासियों का वायु वाद्य (wind इंस्ट्रूमेंट ) ** डिडजेरी डू** ! एक हज़ार वर्ष पूर्व विकसित किया गया था. सिलेंड्रिकल कोनिकल आकार , चार से दस फूट लंबा, ^काकाडू^ आदिवासी क्षेत्र, नॉर्थ ऑस्ट्रेलिया में पारंपरिक पद्धति से बजाया जाता है. इसे *सर्कुलर टेक्निक ऑफ ब्रीदिंग* कहते है. इसका मेडिकल फायदा: [ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में, ईस्वी 2010 में प्रसिद्ध रीसर्च के अनुसार ]1) अस्थमा कंट्रोल 2) सोते वक्त खर्राटे मारने की बीमारी का कंट्रोल य़ह वाद्य बजा ने से होता है .इस पुरानी आदिवासी कला की जानकारी 1835 में मिस्टर टी बी विल्सन ने पहली बार दुनियाको दी. किताब का नाम था नैरेटीव ऑफ ए वायेज राउन्ड द वर्ल्ड (narrative of a voyage round the world ).अखबार मे उल्लेख1)हैमिल्टन स्पेक्टेटर अखबार (1908) 2)नॉर्दन टेरीटरी टाइम्स (1914)3) स्मिथ्स वीकली (1919) यह वाद्य अलग अलग नाम से भी जाना जाता है 1) माको 2) बाम्बू3) काम्बू4) पाम्पू आदि अनेक ऑस्ट्रेलियन आदिवासियों की अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं में इस वाद्य के 45 ( पैंतालीस) नाम है! आदिवासी अपने इस वाद्य पर और कला पर जान से भी ज्यादा प्यार करते है. आदिवासियों की इजाजत लिए बगैर अगर किसी ने इस वाद्य का इस्तेमाल किया, तो आदिवासी उसे ** सांस्कृतिक डकैती** मानते है. डिडजेरीडू वादन कला विश्व में पेश करने का और लोकप्रिय करने का पहला प्रयास ऑस्ट्रेलियन आदिवासी **डेविड ब्लानासी** ने 1967 में पहली बार किया.1967 से 2001 तक उसने पूरे वर्ल्ड में परफॉर्मेंस पेश किए.डेविड ब्लानासी की खासियत थी कि इस वाद्य से वो अलग अलग जानवरों और पंछियों के आवाज निकलता था!अपने वाद्य को ** माको** नाम से पुकारता था .इंग्लैंड के लिंग्विस्टिक रीसर्च के अनुसार ईस्वी 1792 के बाद, 1967 में पहली बार,डिडजेरीडू वादन कला ऑस्ट्रेलिया के बाहर के देशों और लोगों को सुनने का मौका मिला.डेविड का साथ दिया * आदिवासी गीतकार (* song master*)जोली लाईवांगा और ऐक्टर डान्सर *डेविड गुलपिल* ने.1998 में जोली लाईवांगा का निधन हुआ.2001 अगस्त में डिडजेरीडू का *ग्रेटेस्ट मास्टर* *डेविड ब्लानासी**ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में चला गया... और अब तक वापिस नही आया!उसकी खोज जारी है! 2023 तक उसका *मृत शरीर* नही मिला है इसलिए आज भी खोज जारी है!भारत मे सिर्फ एक बार .. फिल्म में डिडजेरीडू1) बॉलीवुड की फिल्म **दिल चाहता है ** के * जाने क्यूँ?* गाने में डिडजेरीडू का इस्तेमाल किया है! भारत का एकमात्र व्यक्ति , युवा कलाकार मुंबई के* प्रतीक अशोक महाजन* , यह वाद्य बजाने में माहिर है. मेरा सौभाग्य है कि ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार से मेरी मुलाकात हुई.(उसका वीडियो देखिए)महाजन का फोन नंबर *प्रतीक अशोक महाजन* 9224165877 एंड 7977244803अशोक महाजन और उनका प्रतिभाशाली बेटा प्रतीक महाजन दोनों को दिल से सैल्यूट!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल
मुंबई
( 30 जून 2023)
फोटो सौजन्य
रवीन्द्र अरोरा
**ए वुमन ऑफ द सेंचुरी**जेन एलिजाबेथ कोंकलिन जन्म नाम : जेन एलिजाबेथ डेकस्टरजन्म: 7 जुलाई 1831 न्यूयॉर्क अमेरिका मृत्यु: 19 दिसंबर 1914 ( उम्र 83) न्यूयॉर्क अमेरिका 1)अमेरिकन कवि, 2)उत्तम वक्ता, और 3)प्रेसिडेंट, वुमेन रिलीफ कोर, ग्रैंड आर्मी ऑफ द रिपब्लिक शिक्षा: 1) यूटीका फीमेल अकादमी 2) मिसेज ब्रिनकरहोफ स्कूल फॉर यंग लेडीज पहली कविता: जब वो सिर्फ 14 साल की थी तब.उत्तम वक्ता थी. महिला शिक्षा कैंपेन चलाया. महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की मांग की. उसने धार्मिक काव्य रचना लिखी. स्तोत्र नहीं लिखे लेकिन भजन लिखे . भजन काफी लोकप्रिय रहे. उस ज़माने मे हर जुबान पर थे .गोस्पेल मेसेंजर मे उसके भजन और कविता नियमित रूपसे छपती थी. न्यूयार्क सिटी साप्ताहिक मे भी नियमित रूपसे पब्लिश होती रही. इसलिए काफी लोकप्रिय और हर जुबान पर उसके भजन थे. कविता संग्रह : कुल तीन कविता संग्रह प्रकाशित किए. 1) 1884 मे पहला संग्रह2) 1897 मे दूसरा 3) 1905 मे तीसरा उसे वुमन ऑफ द सेंचुरी खिताब से सम्मानित किया था. 191 वी जयंती के अवसर पर, जेन एलिजाबेथ कोंकलिन को शत शत प्रणाम. डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता, राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आदरणीय रवीन्द्र अरोरा जी ( ट्रेड मार्क हैट पहने हुए) को
सम्मानित करते विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे .
फोटो में लेफ्ट टू राइट
1) डा सुधीर तारे
2. रवीन्द्र अरोरा जी
3) पहलवान बाला साहब मंगसुले जी ( इन्टरनेशनल कीर्ति प्राप्त , गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, ढोल वादक, )
4) बॉलीवुड एक्टर अमित लेखवानी
**स्लाइस्ड ब्रेड** के अन्वेषक ( inventor) अमेरिकन खोजकर्ता **ओटो फ्रेडरिक रोहवेडर**जन्म 7 जुलाई, 1880 डेवन पोर्ट, आयोवा, अमेरिका मृत्यु: 8 नवंबर 1960 ( उम्र 80) मिशिगन अमेरिका शिक्षा: ज्वेलरी बनानें की शिक्षा ली. ऑपटोमेट्री मे ग्रेजुएट हुए. 7 जुलाई 1928ऑटोमैटिक ब्रेड स्लाइस मशीन बनाई. चिली कोट बेकिंग कंपनी के बेकरी मालिक *फ्रेंक बेंच* को पहली मशीन बेची और पहला स्लाइस्ड ब्रेड 7 जुलाई 1928 को मार्केट मे बेचा!!! ओटो फ्रेडरिक का परिचय ज्वेलरी की दुकान मे ट्रेनिंग ली. फिर, हुनर सिखने के बाद , खुद का ज्वेलरी कारोबार शुरू किया. चंद महीनों मे तीन दुकान ज्वेलरी की बनायी. लेकिन, मशीन तैयार करने का जुनून सवार था इसलिए तीनों दुकाने और ज्वेलरी बिजनैस बेच दिया. मशीन बनायी. लेकिन 1917 मे, फैक्ट्री मे आग लगी और ड्रॉइंग, ब्लू प्रिंट भी जल कर राख हो गए. दस साल इंतजार किया और 1927 मे फाइनल मशीन तैयार की और जुलाई 1928 मे बेचा.दूसरी मशीन गुस्ताव पापेंडिक ने ख़रीदी .1930 मे कौनटीनेनटल बेकिंग कंपनी ने *वंडर ब्रेड* मार्केट मे उतारा. 1936 : चार्ल्स स्ट्राइट ने * toaster टोस्टर बनाया. 1933 : ओटो फ्रेडरिक ने पेटेंट अधिकार, *माइक्रो वेस्टको* कम्पनी को बेच दिए. स्वयं, माइक्रो वेस्ट के वाइस प्रेसिडेंट बने. 1951 मे रिटायर हुए. ( ओटो फ्रेडरिक के 7 पेटेंट थे) स्लाइस्ड ब्रेड 1928 से 1943 तक धड़ल्ले से बिक्री हुई. 1943 मे पाबंदी!!दूसरा विश्व युद्ध चरम पर था. खान पान की सेवा मे अनेक चीजों की कमी थी. इसलिए, कृषि सेक्रेट्री और फूड एडमिनिस्ट्रेटर क्लाड विकार्ड ने ब्रेड पर पाबंदी लगायी. पब्लिक का आक्रोश जन आंदोलन मे बदल गया .8 मार्च 1943 को पाबंदी हटायी गई. स्लाइस्ड ब्रेड साइज 1) इंग्लैंड मे 5 mm से 20 mm तक साइज 2.ब्रेड का लोफ 400 ग्राम वजन ( वेट)( फोटो देखिए)वैक्स पेपर मे लपेटना जरूरी 3) सैंडविच और टोस्ट बनाने के लिए स्लाइस साइज 12 mm स्टैंडर्ड 4) कैफे मे सैंडविच ब्रेड साइज 24 mm स्टैंडर्ड साइज 5) ऑस्ट्रेलिया मे स्लाइस ब्रेड साइज 18 mm 6) फिंगर सैंडविच ( फोटो देखिए) वैश्विक स्तर पर ब्रेड को मान्यता मिली है. खान पान सेवा का अनिवार्य हिस्सा है. स्लाइस्ड ब्रेड का निर्माण 94 वर्ष पहले हुआ था 7 जुलाई 1928.स्लाइस्ड ब्रेड के अन्वेषक, खोजकर्ता *ओटो फ्रेडरिक रोहवेडर* को 142 वी जयंती के अवसर पर कोटि कोटि प्रणाम. डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत ओटो फ्रेडरिक रोहवेडर
बॉलिवुड के मशहूर फोटोग्राफर बी के तांबे का दुखद निधन .मुंंबई रेल्वे स्टेशन पर बूट पालिश करनेवाला लडका, अपनी मेहनत से बॉलिवुड का नंबर वन फोटोग्राफर बना. पृथ्वीराज कपूर , राज कपूर, दिलिप कुमार, राजेश खन्ना , अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, से आज के सभी हीरो हीरोइन का *लाडला फोटोग्राफर* बना, इतना नाम कमाया कि हॉलिवुड लीजेंड **मायकेल जैक्सन** ने भी मुंंबई मे आते ही, बी के तांबे को बुलाया . उस मीटिंग मे सिर्फ बीस टॉप ऐक्टर्स ऐक्ट्रेसेस बुलाए गए थै. मायकेल जैक्सन से मिलने के लिए अनेक मशहूर ऐक्ट्रर्स ऐक्ट्रेसेस बाहर लाईन लगाकर खडे थे. लेकिन *एमजे* ने मिलने से इन्कार किया. तब अनुपम खेर साहब ने बीके तांबे से कहा * तुम मुझे उनसे मिलवा दो* और आश्चर्य की बात, बीके तांबे के कहने पर मायकेल जैक्सन , अनुपम खेर जी से मिलने तुरंत राजी हुए. यह किस्सा खुद बीके तांबे ने मुझे बताया था. और रमाकांत मुंण्डे जी ने यूट्यूब पर जारी किए इंटरव्यूज मे भी दोहराया है. दिलीप कुमार, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा जी, मिथुनदा आदि दिग्गज ,और बॉलिवुड के लीजेंड बी के तांबे के बेटी और बेटे के शादी मे भी शामिल हुए थे. तस्वीर अवार्ड से सम्मानित!बी के तांबे बॉलिवुड के प्रतिष्ठित *तस्वीर अवार्ड* से भी सम्मानित थे. रवींद्र अरोरा जी ने भीबी के तांबे जी को *काफ अवार्ड* से सम्मानित किया था.बाबूराव तांबे मेरे *फैमिली फ्रेंड* थे.बॉलिवुड के मशहूर वरिष्ठ फोटोग्राफर *बी के तांबे* 79, का मुंबई मे दुखद निधन .बी के तांबे का पूरा नाम :(बाबूराव कानु तांबे ) .बाबूराव के निधन से मै बेहद दुखी हूं . भावपूर्ण श्रद्धांजलि .डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय ....भारत की child prodigy (असामान्य बाल प्रतिभा ) , जिसकी उम्र सिर्फ चार साल है, उस सुश्री *श्रेयंका श्रेयस कुलकर्णी* को ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा अद्भुत सम्मान प्रदान किया गया है . ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत, गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट , जल्द ही अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा .यह एजूकेशनल सैटेलाइट पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, अंतरिक्ष मे स्थापित होकर पृथ्वीके चक्कर काटेगा .विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम, फोटो, परिचय इस सैटेलाइट द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जाएगा और विश्व के हज़ारों यूनिवर्सिटीज़ के स्टूडेंट्स को इस सैटेलाइट द्वारा उन चुनिंदा प्रतिभा शाली व्यक्तियों की जानकारी दी जाएगी .उन चुनिंदा प्रतिभावान व्यक्तियों में भारत की मुंबई निवासी नन्ही परी *श्रेयंका श्रेयस कुलकर्णी* का नाम शामिल है. इसकी सूचना ईमेल मेल द्वारा ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने *श्रेयंका श्रेयस कुलकर्णी* को और वर्ल्ड पीस एम्बेसेडर डा सुधीर तारे को दी है. ( फोटो नंबर एक, दो और तीन देखिए) *श्रेयंका श्रेयस कुलकर्णी* ने महज चार मिनट पचास सेकंड्स मे *राम रक्षा* के 38 श्लोक संस्कृत में मुँहजुबानी याद कर पेश करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड किया है .इसके अलावा, अन्य धार्मिक स्तोत्र भी संस्कृत में धाराप्रवाह पेश करने का विक्रम भी किया है .इस लिए श्रेयंका को , 30 अप्रैल 2025 को, दादासाहेब फाल्के जी के 155 वी जयंती के अवसर पर,मुंबई , गोरेगांव स्थित चित्र नगरी मे, दादासाहेब फाल्के जी के स्मृति मे बॉलिवुड का प्रतिष्ठित पुरस्कार *काफ अवार्ड* , दादा साहेब फाल्के जी के नाती आदरणीय चंद्रशेखर पुसालकर और उनकी सुविद्य पत्नी मृदुला पुसालकर के हाथों ससम्मान प्रदान किया गया था .केवल बॉलिवुड ही नही बल्कि पूरे विश्व मे बाल प्रतिभा श्रेयंका के अद्भूत टैलेंट की सराहना हो रही है. भारत का नाम अंतरिक्ष मे ऑस्ट्रेलियन एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट द्वारा रोशन करनेवाली चार वर्षीय child prodigy *श्रेयंका श्रेयस कुलकर्णी* .... ... हमें आप पर गर्व है ... !!!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुतअविश्वसनीयअकल्पनीय .....ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा भारत के सपूत , इंदौर निवासी, इंटरनैशनल म्युजिक थेरपिस्ट, डा विवेक गावडे जी का अनोखा अद्भुत सम्मान...ऑस्ट्रेलिया की मशहूर युनिवर्सिटी ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा, इसी वर्ष 2025 मे, वोस्तोच्नी कास्मोड्रोम से, सोयूझ रॉकेट से, एज्युकेशनल सैटेलाइट अल्फेरोव 239 , पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा. उसमे, विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम अंतरिक्ष मे भेजे जाएंगे . उन प्र23 अप्रैल 2025वर्ल्ड बुक डेविश्व पुस्तक दिवसवैश्विक साहित्य ( वर्ल्ड लिटरेचर) में 23 अप्रैल को अनन्य साधारण महत्व है !इस दिन, विश्व के मशहूर साहित्य कारों, कवियों को समर्पित है. 23 अप्रैल ही क्यूँ ? युनाइटेड नेशन्स द्वारा 1995 में, युनेस्को की मीटिंग पैरिस फ्रान्स मे निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे मनाया जाएगा . 23 अप्रैल तारीख को विल्यम शेक्सपियर का निधन हु आ। था ! ( सिर्फ तारीख 23 अप्रैल ) ऐसे ही कुछ शब्दप्रभु साहित्य कारों का जन्म या निधन 23 अप्रैल को हुआ ( वर्ष/ साल अलग अलग)उनमे से कुछ मशहूर नाम ...1)के आलडोर 2)लैक्सनेस3) मोरिस ड्रु ऑन4) जोसेफ पी2025 की थीम रीड यूवर बुक्सलाखों करोडोंछोटे बच्चों, स्कूली विद्यार्थियों को किताबें पढ़कर ग्यान प्राप्त करने प्रोत्साहन देने के इरादेसे इंग्लैंड आयरलैंड आदि देशोंमे 1998 से हर बच्चे को 23 अप्रैल के दिन किताब खरीदने के लिए कूपन दिया जाता है, यह कूपन देकर, देशके किसी भी बुक शॉप से पुस्तक खरीद सकते है. वर्ल्ड बुक डे के सम्मान मे *यलो पोस्ट बॉक्स* !लंदन के शेफर्ड्स बूश इलाके मे पीले रंग के पोस्ट बाक्स की स्थापना हुई है. दुनिया की कुछ महंगी किताबें1) दि बुक ऑफ मोर्मान ( प्रिंटर्स मैन्युस्क्रिप्ट ) कीमत ;; अमेरिकी डॉलर 35 मिलियन 2) गास्पेल ऑफ हेनरी लायन (अमेरिकी डालर ; 12 मिलियन )3) लिओनार्दो द विन्सी की अमर कलाकृति मोनालिसा के अलावा उनकी किताब कोडेक्स लिस्टर भी मशहूर है. आप जानकर हैरान हो जाओगे की सिर्फ 72 पन्ने की इस मैन्युस्क्रिप्ट मेंअद्भुत वैद्न्यानिक जानकारी और फॉर्म्युला है.इसलिए, 1994 मे, बिल गेट्स ने कोडेक्स लिस्टर, 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा .4] cornerstone of modern democracy अर्थात *मैग्ना कार्टा * की एकमात्र कॉपी जिसपर किंग एडवर्ड्स 1 (पहला) के दस्तखत है, वो कापी 21 मिलियन डालर्स मे बिकी है.और अब BOOK शब्द कैसे बना?Bio Optical organized KNOWLEDGE = BOOKडा सुधीर तारेविश्व शांति दूततिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत के सपूत डा विवेक गावडे। जी का नाम शामिल है.डा विवेक गावडे जी विश्वकीर्ति प्राप्त म्युजिक थेरपिस्ट है. उनके पास तीन लाख से ज्यादा गानों का कलेक्शन है. उनका रीसर्च : कौनसा गाना, कौनसा राग, दिन के किस प्रहर गानेसे, इन्सान के स्वास्थ्य पर क्या असर होता है ? डा विवेक गावडे का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ !डा विवेक गावडे हमे आप पर गर्व है. डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुतअविश्वसनीयअकल्पनीय .....ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा भारत के सपूत , इंदौर निवासी, इंटरनैशनल म्युजिक थेरपिस्ट, डा विवेक गावडे जी का अनोखा अद्भुत सम्मान...ऑस्ट्रेलिया की मशहूर युनिवर्सिटी ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा, इसी वर्ष 2025 मे, वोस्तोच्नी कास्मोड्रोम से, सोयूझ रॉकेट से, एज्युकेशनल सैटेलाइट अल्फेरोव 239 , पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा. उसमे, विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम अंतरिक्ष मे भेजे जाएंगे . उन प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत के सपूत डा विवेक गावडे। जी का नाम शामिल है.डा विवेक गावडे जी विश्वकीर्ति प्राप्त म्युजिक थेरपिस्ट है. उनके पास तीन लाख से ज्यादा गानों का कलेक्शन है. उनका रीसर्च : कौनसा गाना, कौनसा राग, दिन के किस प्रहर गानेसे, इन्सान के स्वास्थ्य पर क्या असर होता है ? डा विवेक गावडे का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ !डा विवेक गावडे हमे आप पर गर्व है. डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुतअविश्वसनीयअकल्पनीय....ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा सानिया सुभाष का अनोखा सम्मान ...सुश्री. सानिया सुभाष का अल्प परिचय1]भारत की मशहूर बेटी,2]अंदमान निकोबार द्वीप की ब्रांड एम्बेसेडर, 3]इन्टरनेशनल चैम्पियन, ( मार्शल आर्ट्स मे )4] कराटे ब्लैक बेल्ट DAN, 5] कश्मीरी मार्शल आर्ट SQAY ( स्क्वे) की इन्टरनेशनल चैम्पियन, 6] 5TH ब्लैक बेल्ट DAN ( स्क्वे मार्शल आर्ट मे)7] ब्लैक बेल्ट 1st DAN कोरियन कराटे8] वर्ल्ड चैम्पियन गोल्ड मेडल 9] कुल 55 मेडल10] 37 गोल्ड मेडल इसके अलावा , 11]कुशल क्लासिकल डांसर,12] भरत नाट्यम, एक्सपर्ट13] कूचीपूडी डांसर14] कथक डांसर15] ओडिसी डांस एक्सपर्ट16] प्रेसिडेंट मेडल विनर [2017]17] और अब मेडिकल डॉक्टर( MBBS FINAL YEAR] अद्भूत सम्मानऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा, 2025 मे, इसी वर्ष, मिशन प्लैटिपुस के तहत, एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट, पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर , अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा . उसमे, विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा .उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभावान व्यक्तियों मे सुश्री सानिया सुभाष का नाम शामिल है. इसकी सूचना, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने ई मेल द्वारा सानिया सुभाष को और वर्ल्ड पीस एम्बेसेडर डा सुधीर तारे को दी है. फोटो नंबर एक और दो इस बात की पुष्टि करते है. भारत का नाम विश्व मे रोशन करनेवाली *सानिया सुभाष* का तहे दिल से अभिनंदन और उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ !सानिया सुभाष, हमे आप पर गर्व है. डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
डा. सुवि स्वामी पिछ्ले अनेक सालों से कैंसर पेशेंट्स को पंचकोषा थेरपी ट्रीट मेंट दे रही है. हजारों कैंसर पीडितों कों राहत, आराम मिलने के कारण डा सुवि स्वामी के कार्य की सराहना, प्रशंसा देश मे और विदेशों मे भी हु ई . 2022 मे इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस मे उसे डॉक्टरेट प्रदान की गयी. 2023 मे ईश्वरा लाईफ सायन्सेस का विशेष अस्पताल भी गुजरात मे खोला गया है.डा सुवि स्वामी मुंबई के अनेक मशहूर हास्पिटल से जुडी है. डा सुवि से मेरी मुलाकात कुछ साल पहले मुंबई मे हुईथी. यह फोटो उस मुलाकात के दौरान क्लिक किया था. पंचकोषा कैंसर थेरपिस्ट डा सुवि स्वामी भारत की शान है. डा सुवि, हमे आप पर गर्व है. डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
निक वोयिचिच ( Nicholas James Vujicic)ऑस्ट्रेलियन अमेरिकन क्रिस्चियन धर्म प्रसारक और मोटिवेशनल स्पीकर .निकल वोयिचिच सर्बियन मूल के है, और *टेट्रा अमेलिया सिन्ड्रोम* रोग के शिकार है.मतलब, जन्म से ही दोनो हाथ और दोनो पैर नही है!!!आपका जन्म 4 दिसंबर 1982मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया मे हुआ.माता पिता यूगोस्लाविया से विस्थापित सर्बियन थे. बच्चे को दोनो हाथ और दोनो पैर नही है देखकर , मां-बाप अस्पताल मे नवजात शिशु को छोडकर, भाग गए. निक की शिक्षा: ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया1)बी. कॉम. 2) एम. कॉम. ( एकाउंटेंसी)3) पोस्ट ग्रेजुएशन : फाइनेंशियल प्लानिंग उनके विकलांग होने से, उन्हें लोगों ने काफी तकलीफ दी, ताने मारे, जिससे परेशान होकर निक ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी. लेकिन उसकी जान बच गई . उसका पूर्ण विश्वास यीशू ( जीजस क्राइस्ट ) पर था. इसलिए उसने संस्था खोली और नाम रखा * लाइफ विदाऊट लिम्ब्स* ! 2008 मे, निक वोयिचिच एबीसी शो पर आए. फिल्म :; 2009 मे फिल्म बटरफ्लाई सर्कस बनी 2010 : बेस्ट ऐक्टर अवार्ड मिला किताब 1) लाईफ विदाऊट लिमिटेडये किताब 30 भाषा ओं मे अनुवादित की गयी है. कम्प्यूटर टाईपिंग हाथ नही है, फिर भी 43 वर्ड्स पर मिनट टा ईपिंग स्पीड है. शादी2012 मे कनाए मियाहारा से शादी की. निक वोयिचिच की दो बेटियां और दो बेटे ( कुल चार बच्चे है)। किताबें 1) लाईफ विदाऊट लिम्ब्स 2) युवराज लाईफ विदाऊट लिमिटस 3) लिमिटलेस 4) अनस्टॉपेबल 5) स्टैंड स्ट्रॉन्ग 6) लव विदाऊट लिमिटस 7) बी दि हैण्ड्स ऐंड फीट दिव्यांग होनेके बावजूद, संघर्ष कर, अपनी पहचान बनानेवाले निक वोयिचिच को कोटि कोटि प्रणाम. डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
°°°°°°°°°°°°°°°°☀️ दिवाकर ☀️°°°°°°°°°°°°°°°°(जेष्ठ साहित्यिक दिवाकर श्रावण चौधरी यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त आदरांजली)स्क्रिझोफेनिया या पहिल्याच आत्मकथनपर कादंबरीने राज्यभर ओळख निर्माण केलेले जेष्ठ साहित्यिक आदरणीय दिवाकर श्रावण चौधरी यांची ४ एप्रिल रोजी पुण्यतिथी. त्यांच्या बुर्झ्वागमन कादंबरीवर चित्रपटही झालेला असून बुर्झ्वागमन चित्रपटाचा गौरव आंतरराष्ट्रीय पातळीवर 'मामी' या आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सवातही झाला होता.जळगाव जिल्ह्यातील यावल तालुक्यातील बागायती शेतकरी असलेले दिवाकर श्रावण चौधरी (डांभुर्णीकर) गावचे सरपंच असल्याने राजकरणातही होते. त्यावेळी आपल्या सडेतोड बोलण्याने सभा निनादून सोडत असत.शिक्षक असलेले आपले मोठे भाऊ कै. गणेश चौधरी यांच्या शोकांत जीवनाची त्यांच्या धाकट्या भावाने (दिवाकर चौधरी) यांनी सांगितलेली ही कथा म्हणजेच स्क्रिझोफेनिया कादंबरी. मानसिक तोल ढळल्याने एका बेभान क्षणी आपल्या बायकोची व मुलांची हत्या केल्यावर झालेल्या फाशीच्या शिक्षेचे रूपांतर पुढे जन्मठेपेत झाले. शिक्षा भोगत असतांना त्यांनी साहित्यनिर्मिती सुद्धा केली. आपल्या भावाची मानसिकता त्यामुळे कुटुंबाची खचलेली मने त्यामुळे मोडून पडणारे घर सावरून धरण्याची पराकाष्टा या सर्व अग्निदिव्यातून गेलेल्या दिवाकर चौधरींनी आपली तगमग, यातना, दु:ख या पुस्तकात शब्दबध्द केले आहे. स्क्रिझोफेनिया हे मानसिक आजाराचे नाव असून या आजाराच्या निमित्ताने कुटुंबीयांच्या मनात स्वाभाविकपणे उदभवणार्या अनेक शंकांचं निरसन हे पुस्तक वाचल्यामुळे होऊ शकेल. रुग्ण, त्याचे कुटुंबीय, नातेवाईक, मित्र, या क्षेत्रातील कार्यकर्ते व अभ्यासक आणि स्किझोफ्रेनिया न झालेल्या उरलेल्या ९८ टक्के समाजालादेखील हे पुस्तक वाचल्यामुळे स्किझोफ्रेनियाच्या प्रश्नाविषयीची उपयुक्त माहिती मिळू शकेल, याविषयी तिळमात्र शंका नाही. या पुस्तकाची भाषा अतिशय सोपी आणि प्रवाही आहे. हे पुस्तक लिहिताना लेखक पुस्तकाच्या विषयाशी एकरुप झाल्याचे पदोपदी जाणवते. समाजाचा एक जबाबदार घटक म्हणून प्रत्येकाने हे पुस्तक जरुर वाचावं व संग्रही ठेवावं असं आहे बुर्झ्वागमन ही दिवाकर श्रावण चौधरी यांची दुसरी कादंबरी. या लेखनाची दखल भारतीय बोलीकोषाने घेतली असून यांच्या बुर्झ्वागमन. या कादंबरीतील एका प्रकरणाचा समावेश भारतीय बोलीकोषात करण्यात आला आहे.शेती करत असताना शेतकऱ्याला सामोरे जाव्या लागणाऱ्या समस्या, वाढती उत्पादन किंमत ढोर मेहनत करून शेवटी हातात काहीच न राहणारी परिस्थिती दिवाकर चौधरी यांनी लेवा गणबोली या बोलीभाषेतून या कादंबरीत मांडली आहे.बुर्झ्वा म्हणजे मोठा शेतकरी. मोठा शेतकरी म्हणून वरकरणी मिजास असली तरी प्रत्यक्षात त्याचे हाल कुत्रेही खात नाहीत असा 'बुर्झ्वागमन' या संकल्पनेचा अर्थ आहे. शेतकरी आत्महत्या का करतात? त्याची खरी पार्श्वभूमी बूर्झ्वागमन चित्रपटात आहे. मराठी सिनेसृष्टीतिल प्रसिद्ध नट वैभव मांगले यांची प्रमुख भूमिका या चित्रपटात आहे. शेतकऱ्यांच्या अशा विविध प्रश्नांवर असा चित्रपट निघू शकतो हा विचारच कोणी केलेला नव्हता. या चित्रपटात केवळ समस्या मांडण्यात आलेल्या नाहीत, तर त्यावर उपाययोजनाही सांगितल्या आहेत. बुर्झ्वागमन कादंबरी ही अस्सल लेवा गणबोलीत लिहिलेली आहे. कोल्हापूरच्या शिवाजी विद्यापीठाच्या मराठी अभ्यासक्रमातही कादंबरीचा समावेश करण्यात आला आहे.जळगाव, भुसावळ, यावल, रावेर, मुक्ताईनगर आणि बुलढाणा जिल्ह्यातील मलकापूर, मोताळा आणि नांदुरा तालुक्यांमध्ये तसेच जामनेर व चाळीसगाव च्या काही भागात बोलल्या जाणारी बोलीभाषा- लेवा गणबोलीतून समर्थपणे लिखाण करणाऱ्या या जेष्ठ साहित्यिकास स्मृतिदिनानिमित्त भावपूर्णआदरांजली.....पंकज वसंत पाटीलमलकापूर जि.बुलढाणा
महात्मा हंसराज ( जन्म नाम: लाला हंसराज जन्म 19 अप्रैल 1864 मृत्यु: 14 नवंबर 1938 करियर शिक्षाविद,डी ए वी कॉलेज लाहौर के संस्थापक ( डी ए वी = दयानन्द एन्ग्लो वैदिक स्कूल्स कॉलेज इंस्टिट्यूट ). हंसराज जी इस कॉलेज के प्रिन्सिपल 25 साल तक रहे .आज की तारीख में डीएवी के 669 स्कूल कॉलेज भारत में है डीए वी कॉलेज की स्थापना 1 जून 1886 को लाला हंसराज और गुरुदत्त विद्यार्थी ने की थी . 1893 में डीएवी के दो फाड़ हुए;1] लाला हंसराज ने लाहौर का यूनिट सम्भाला 2] पंडित लेख राम और स्वामी श्रद्धानंद जी ने पंजाब आर्य समाज की स्थापना की . बायोग्राफी महात्मा हंसराजमेकर ऑफ मॉडर्न पंजाब ( लेखक: श्रीराम शर्मा)महात्मा हंसराज को कोटि कोटि प्रणाम डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
बंगाली लेखक, फिल्म राइटर, * व्योम केश बक्शी* डिटेक्टिव सीरिअल के लिए मशहूर *शर दि न्दू बंदोपाध्याय*जन्म: 30 मार्च 1899 जौनपुर उत्तर प्रदेश मृत्यु: 22 सितंबर 1970 पुणे महाराष्ट्र शिक्षा: 1)1915 मे मुंगेर से मैट्रिक पास 2)विद्यासागर कालेज, कोलकाता 3) लॉ, पटना यूनिवर्सिटी 1928 मे मुम्बई मे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लिए फिल्म राइटिंग के लिए आमंत्रित किए गए. 1952 तक स्क्रीनप्ले लिखे 1953 मे पुणे शिफ्ट हुए. योगदान 1) व्योम केश बक्शी डिटेक्टिव मालिका 2) बोरोडा3) बहुरूपी 4) प्रति ध्वनि 5) आकाशवाणी 6) रक्त मुखी नीला 7) सदाशिव ( सदाशिव राव भाऊ पर आधारित)😎,दुर्गा रहस्य 9)कवि कालिदास 10) अद्वितीय 11) टिक टिकीर डीम 12) क्वील्स ऑफ पार्क्युपाइन 13) आयरन बिस्कुट 14) शिशुपाल 15) तुंग भद्रा के तीर 16) टूथ ब्रश 17) प्रेमिक18) रूप कथा 19) ग्रंथ रहस्य 20) दादार कीर्ति 21) शर दि न्दू ओमनिबस हिन्दी फ़िल्मों मे योगदान 1) भाभी ( 1938)2) वचन (1938)3) दुर्गा 4) कंगन 5) नव जीवन 6) आजाद 7) प्रिजनर ऑफ झे न्डा😎,चिड़िया खाना 9) मेघ मुक्ति 10) सत्यान्वेषी 11) चार 12) त्रि शन्गी123 वी जयंती पर, शरदी न्दू बंदो पाध्याय को कोटि कोटि प्रणाम डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत फोटो: शर दिन्दू बंदोपाध्याय
*कोका कोला* (कोक) का निर्माताजॉन स्टीथ पेम्बरटन जन्म 8 जुलाई 1831 नोक्सविले, जॉर्जिया अमेरिका मृत्यु 16 अगस्त 1888एटलांटा, जॉर्जिया, अमेरिका ( उम्र 57 वर्ष )शिक्षा : मेडिकल कॉलेज, जॉर्जिया अमेरिकामिलिटरी करीयर: अमेरिकन कॉन्फेडरेट आर्मी ( 1861-65) यूनिट: 3 कैवलरी बटालियन,( घुड दल)अप्रैल 1865 मे बैटल ऑफ कोलम्बस मे जॉन पेम्बर टन तलवार के घाव से जख्मी हो गये । वो शारीरिक पीडा भुलाने के लिये, उन्होने मॉर्फिंन जैसे नशीले ड्रग लेना शुरु किया।ऐसे दर्द निवारण करने वाले ड्रग्स निर्माण करते करते, जॉन पेम्बर टन ने एक * सोडा* तैयार किया। उसे ^कोक^या ^कोका कोला^ नाम दिया।एडवरटाइज किया : ये ब्रेन टॉनिक है, सिर दर्द ठीक करता है। दर्द नाशक है । धडल्लेसे बिक्री हुई ।लेकिन तलवार के घाव से जख्म भरे नही थे । दर्द से परेशान जॉन पेम्बर टन ने अपने इलाज पर पूरा पैसा लगाया लेकिन दर्द कम नही हुआ । जॉन पुरी तरह से दिवालिया हो गया। आखिर कार उसने अपने कोका कोला हक़ अधिकार आसा ग्रेग कैंडल को बेच दिये। सिर्फ 1750 डॉलर्स मे बेचे !!!जॉन पेम्बर टन का निधन पेट के कैंसर से और मॉर्फिन जैसे नशीले ड्रग लेने से हुआ ।कोका कोला के इतिहासकार मार्क पेनडर ग्रास्ट ने किताब लिखी ;^ फॉर गॉड, कंट्री ऐण्ड कोका कोला^ कोक : द रियल थिंग का निर्माता , फार्मसिस्ट कर्नल जॉन स्टीथ पेम्बरटन को शत शत नमन ।डा सुधीर तारेविश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय सम्मान....रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा हरफन मौला कलाकार आदरणीय *ज्योति निसल* का अनोखा सम्मान...रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा एज्युकेशनल सैटेलाइट अल्फेरोव, अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा. उसमे विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा.उन चुनिंदा, गणमान्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों में भारत की मुंबई निवासी *ज्योति निसल* का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेंसी ने जारी किया बोर्डिंग पास और ए-4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है ! (फोटो नंबर एक और दो देखिए )*ज्योति निसल* जी का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ ! संक्षिप्त परिचय 1]नाम: ज्योति निसल 2] रंग मंच की कलाकार 3] एक ही नाटक 1600 ( एक हज़ार छह सौ) बार रंग मंच पर पेश करने का वर्ल्ड रिकार्ड 4] फिल्म अभिनेत्री 5] सेंसर बोर्ड की सदस्य 6] बाल नाट्य और नाट्य प्रतियोगिताओं में ज्यूरी मेम्बर 7] लेखिका 8] स्तंभ लेखिका 9] मुलाकात कार10] भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के जी की एकमात्र प्रमाणित बायोग्राफी की लेखिका 12] स्कूली और कॉलेज में नेशनल खिलाड़ी 13] अनेक पुरस्कारों से सम्मानित आदरणीय *ज्योति निसल* जी हमे आप पर गर्व है !डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अकल्पनीय अविश्वसनीय.....रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा इंदौर निवासी लेखिका कवि डा रंजना फतेपुरकर का अनोखा सम्मान रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन, 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से सोयुझ स्पेस रॉकेट द्वारा एज्युकेशनल सैटेलाइट अल्फेरोव 239 अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित करेगी, उसमे, विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा ,उन चुनिन्दा गणमान्य सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे प्रसिद्ध लेखिका कवि समाज सेवी डा रंजना फतेपूरकर का नाम शामिल है! इसकी सूचना, ईमेल द्वारा, रशियन स्पेस एजेन्सी ने डा रंजना फतेपूरकर को और विश्व शांतिदूत डा सुधीर तारे को दी है! जियो स्कैन एजेन्सी ने जारी किया बोर्डिंग पास ए4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है! ( फोटो नंबर 1 देखिए )उल्लेखनीय है कि डा रंजना फतेपूरकर जी, पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर की निकट कुटुंबीय है!डा रंजना फतेपूरकर जी ने अबतक 18 किताबें, कविता-संग्रह पब्लिश किए है! और उन्हे अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया है!अहिल्या देवी होलकर के जीवन पर आप ने लिखी तीन किताबें विश्व मे मशहूर है! ( प्रमाणित किताबें!)हाल ही मे रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा उनकी जानकारी एजुकेशनल सैटेलाइट द्वारा अंतरिक्ष मे लॉन्च की गयी है, उसी तरह, ऑस्ट्रेलियन ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने भी एजुकेशनल सैटेलाइट द्वारा आप की जानकारी विश्व के विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटीज मे पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च की है!भारतीय शिक्षा क्षेत्र मे, 54 यूनिवर्सिटीज के शिक्षाविदों ने *रंजना फतेपूरकर लिखित **मै अहिल्या बोल रही हूँ ** की सराहना की है और अहिल्यादेवी होलकर के त्रिशताब्दी अवसर पर अनेक विश्व विद्यालयों मे यह किताब ^सिलैबस^ ( पाठ्यक्रम) मे शामिल करने पर विचार विमर्श चल रहा है! अहिल्या देवी के जीवन पर आधारित सचित्र किताब रंजना फतेपूरकर ने लिखी है । यह सचित्र किताब स्कूली बच्चों को भा गयी है! विश्व के टॉप लाईब्रेरीज मे भी ये तीनो किताबें मैने भेंट की है!अमेरिका , रशिया, ब्रिटेन की लाईब्रेरीज मे भी *मै अहिल्या बोल रही हूँ* अब उपलब्ध है! अहिल्या देवी होलकर के सामाजिक प्रशासनिक शैक्षिक कृषि विषयक , महिला सबलीकरण आदि क्रान्तिकारी, युगप्रवर्तक योगदान का विश्व मे प्रसार और प्रचार करनेका श्रेय डा रंजना फतेपूरकरऔर अनुवाद महर्षि, नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त आदरणीय वरिष्ठ इतिहासकार साहित्यकार शिक्षाविद प्रोफेसर डा एन जी काले को जाता है!डा रंजना फतेपूरकर जी का तहे दिल से अभिनंदन!डा रंजना फतेपूरकर जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारेविश्व शांति दूत
Famous in the world by the name of mother of orphans,Village Ner Amravati resident of Maharashtra,Poet, writer, artist of theater,Honored by World Parliament President Dr. Glenn Martin, an actress who played a memorable role in many documentariesAnd *raising, studying, caring for orphaned children of families committing suicide, opened in 1995, worshiping the great humanityRespected Mrs. Kanchan Vir has condolences the demise of Ravindra Arora,Notable that Kanchan Vir has worked with Ravindra Arora ji in the award winning documentaries!Some pictures with Ravindra Arora, shared by Kanchan Vir!Dr. Sudhir TareMessenger of world peace
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय .....रशियन स्पेस एजेंसी द्वारा मथुरा निवासी भारतीय समाजसेवीहर गोविंद सिंह धन गर का अद्भुत सम्मान..रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट से, एज्युकेशनल सैटेलाइट अल्फेरोव 239 अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा .उसमे विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा! उनमे, भारत के मथुरा निवासी समाजसेवी आदरणीय हर गोविंद सिंह धनगर का नाम शामिल है!जियो स्कैन ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है फोटो नंबर 1 और 2देखिए! [2] अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भी हर गोविंद सिंह धन गर को सम्मानित किया गया था 2024 में! फोटो नंबर 4 देखिए. विदेशी यूनिवर्सिटी ने हरगोविंद सिंह धन गर को ऑनररी डाक्टरेट भी पिछले साल प्रदान की गई है!हर गोविंद सिंह धनगर का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ.हमें आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
Wonderful honor!Soyuz Space Rocket, from Vostocchni Cosmodrome, by Russian Space Agency Jio ScanEducational Satellite Alferov 239 will be launched into space, byIn that, the names of selected talented persons of the world will be launched in the introduction photo space, those selected talented persons include the name of son of India, village Gategaon district Latur Maharashtra, educator poet, writer, social worker, respected principal Bharat Satpute ji!Boarding ticket and RA4 certificate issued by Russian space agency confirms this (see photo number one and two)Congratulations and best wishes to Principal Bharat Satpute!We are proud of you sir!Dr. Sudhir TareMessenger of world peace
बधाई . प्रोफेसर पी नरसिम्हा मूर्ति का अभिनंदन . अद्भुतअविश्वसनीयअकल्पनीय .....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा प्रोफेसर पी नरसिम्हा मूर्ति को अनोखा सम्मान !रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 में , वोस्तोच्नी कास्मोड्रोम से, सोयूझ रॉकेट से, एज्युकेशनल सैटेलाइट अल्फेरोव 239 , अंतरिक्ष मे , पृथ्वी से चारसौ किलोमीटर दूर, प्रक्षेपित किया जाएगा . उसमे, विश्व के चुनिन्दा प्रतिभावान व्यक्तियों का नाम परिचय , फोटो अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा .उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभावान व्यक्तियों मे1) भारत के विश्व कीर्ति प्राप्त *एक्च्युअरी* ACTUARY 2)और *वर्ल्ड पार्लियामेंट* के डायरेक्टर, 3)और *दि इन्स्टिट्यूट फॉर दि कांस्टिट्यूशन ऑफ दि अर्थ* के डायरेक्टर , 4)बेंगलूरु निवासी 5) आदरणीय प्रोफेसर पी नरसिम्हा मूर्ति जी का नाम शामिल है !रशियन स्पेस एजेन्सी ने जारी किए बोर्डिंग टिकट और ए-4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करते है ! [ फोटो नंबर एक और दो देखिए]प्रोफेसर पी नरसिम्हा मूर्ति सर का तहे दिल से अभिनंदन. सर, हमे आप पर गर्व है !डा सुधीर तारेविश्व शान्ति दूत
प्रोफेसर. पी नरसिम्हा मूर्तिजी का अभिनंदन !,ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट 2025 में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा !उसमे विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय भेजा जाएगा. उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभावान व्यक्तियों मे भारत के 1]विश्व कीर्ति प्राप्त एक्च्युअरी ( ACTUARY), 2] वर्ल्ड पार्लियामेंट के डायरेक्टर 3] *दि इंस्टिट्यूट फॉर दि कान्स्टिट्यूशन ऑफ दि अर्थ *के डायरेक्टर 4] बेंगलुरू निवासी. 5] आदरणीय प्रोफेसर6] प्रोफेसर पी नरसिम्हा मूर्ति जी का नाम शामिल है .इसकी सूचना , ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने ई मेल द्वारा प्रोफेसर पी नरसिम्हा मुर्ति को और विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे को दी है. ( फोटो नंबर एक और दो देखिए)प्रोफेसर पी नरसिम्हा मुर्ति जी का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ !सर, हमें. आप पर गर्व है.डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
Amazing honour of Indian film actress *Vani Vasishtha* by Russian Space Agency Jio Scan!Educational satellite alferov will be launched into space from the Soyuz rocket from the Vostocchni Cosmodrome in 2025, by Russian space agency Jio Scan,In that, the names of selected talented persons of the world will be launched in introduction space. Indian film actress Vani Vashishtha's name among those selected talented persons!Boarding issued by Geo ScanTicket and A-4 certificate confirm this.[ View Photo No. 1 & 2 ]A brief introduction of Vani Vashishtha1] Lead actor of world's first Sanskrit 3D film *Anurakti*,2) Special honors in 48th International Film Festival 20173) 2018 awarded in International Film Festival3] Speech has been honored in the country and abroad4) Heroine of Fulena Knights movie( Release in 2018 )5) The last tell of the universe film heroine( Release in 2016 )6) Highly educated7) Gemology Expert😎 Astrology Expert9) Honored by World Parliament President Dr. Glenn Martin10) Indian Postal Department issued postal tickets under My Stamp series.11] Remarkable achievementQuestions are asked about Vani Vashishtha's achievement in UPSC/IAS exams! Because Vani Vashishtha is an expert dancer and actor who achieved mastery in Malayalam Sanskrit Theatre performance *Kudiattam* dance and this art form was recognized by the United Nations as India's *Abstract Heritage of Humanity*!Congratulations and best wishes to Vani Vashishtha.The one who makes the country proud in the worldVani Vasishtha,We are proud of you.Dr. Sudhir TareMessenger of world peace
Wonderful Incredibly unimaginable .....Australia's famous university Griffith University will be launched from Gilmore Space Aries Rocket into Cubesat educational satellite space under Mission Platypus,In that, the names of selected talented persons of the world will be launched in Intro Space,Those prestigious selected talented individuals include the name of India's Pune resident, famous poet and writer *Pratima Kale*! Griffith University has reported, by e-mail, statue to black and world peace envoy Dr. Sudhir Tare, (see photo number 1)Congratulations idol kale and best wishes for bright futureDr. Sudhir TareMessenger of world peace
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय ....रशियन स्पेस एजेंसी द्वारा भारत के सपूत आदरणीय वंदनीय *पंडित चंद्रकांत बिज्जरगी* दर्गा (विजयपूर कर्नाटक निवासी)का अनोखा सम्मान!रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट से सैटेलाइट अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा ,उसमे, विश्व के सिलेक्टेड प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा , उनमे, स्कॉलर, साहित्यकार, इतिहासकार आदरणीय *पण्डित चंद्रकान्त बिज्जरगी दर्गा जी का नाम शामिल है! रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए-4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है!पंडित चंद्रकांत बिज्जरगी जी का अभिनंदन और शुभकामनाए!पंडित जी हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत
अभिनंदन! भारत के सपूत , नोबेल नॉमिनी,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के व्हाईस चैंन्सलर,*आयुष* के डायरेक्टर ,*आयुर्वेद मेडिसिन* मे हार्वर्ड विश्वविद्यालय से डी.लिट्. प्राप्त करनेवाले पहले और एकमात्र स्कॉलर,आयुर्वेद मेडिसिन के एक लाख पन्नों का संस्कृत से अनुवाद कर, मानव कल्याण के लिए यह विशेष जानकारी समर्पित करनेवाले, पीएचडी के रीसर्च गाईड आदरणीय डा अभिजीत जोशी का ऑस्ट्रेलिया की मशहूर ग्रिफिथ ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय सम्मान !ऑस्ट्रेलियन ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से क्यूबसैट एज्युकेशनल सैटेलाइट अंतरिक्ष मे अप्रैल 2025 में, पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, अंतरिक्ष मे स्थापित किया जाएगा!उसमे विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. उन गणमान्य , चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों में डा अभिजीत जोशी जी का नाम शामिल है!इसकी सूचना, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने ई मेल द्वारा डा अभिजीत जोशी को और विश्व शांति दूत डा सुधीर तारे जी को दी है!( फोटो देखिए)डा अभिजीत जोशी जी का बहुत बहुत अभिनंदन और शुभ कामनाएँ!डा अभिजीत जोशी, हमें आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
Congratulations Ashok Jadhav!Son of India, *Bhangar* by Australia's famous Griffith UniversityAmazing honour of Ichalkaranji (Maharashtra) resident teacher Ashok Jadhav!Educational satellite cubesat from Gilmore Space Aries Rocket under Mission Platypus, April 2025, by Australia's famous Griffith University.She will be sent into space introduction photos of selected dignitaries of the world!*Ashok Jadhav*'s name is included in those talented persons!Griffith University has reported this via email to Ashok Jadhav and World Peace Ambassador Dr. Sudhir Tare!Congratulations and best wishes to Ashok Jadhav!Greeting message to Ashok Jadhav from every corner of the country!Ashok Jadhav sir, we are proud of you!Dr. Sudhir Tare
बधाई बधाई बधाई रशियन स्पेस एजेंसी द्वारा भारत की1]नोबेल नॉमिनी ,2]प्ले बैक सिंगर, 3]इन्टरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमिश्नर की गुडविल एम्बेसेडर 4]वर्ल्ड पार्लियामेंट प्रेसिडेंट द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित,5] यूनाईटेड नेशन्स के ग्लोबल टैलेंट पुल की सदस्य,6] संविधान गानेवाली 7] नारी शक्ति गीत गानेवाली 8)शून्य से शिखर तक फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय डा चंदर कला सिंह का अनोखा अद्भुत सम्मान.....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा, 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट से सैटेलाइट अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा।उसमे, विश्व के प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो भेजा जाएगा . उन गणमान्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों में डा चंदर कला सिंह का नाम शामिल है.जियो स्कैन ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है!( फोटो देखिए)डा चंदर कला सिंह का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ.भारत की शान, चंदर कला जी, हमें आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
बधाई बधाई बधाई ऑस्ट्रेलिया की मशहूर ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी द्वारा भारत की पहली , नैशनल परमिट प्राप्त, महिला टूरिस्ट टैक्सी ड्राइवर , पुणे निवासी दीपाली कदम का अनोखा सम्मान !ऑस्ट्रेलिया की मशहूर ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा, अप्रैल 2025 मे, गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से, एज्युकेशनल सैटेलाइट क्यूबसैट, अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा .उसमे विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा.उन चुनिंदा व्यक्तियों में भारत की, पहली नैशनल परमिट प्राप्त टूरिस्ट टैक्सी ड्राइवर, पुणे निवासी * दीपाली कदम* का नाम शामिल है!ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ने इसकी सूचना ई मेल द्वारा दीपाली कदम को और विश्व शांतिदूत *डा सुधीर तारे* को दी है ( फोटो देखिए). दीपाली कदम का अभिनंदन करनेवाले मेसेज भारत के हर कोने से आ रहे है!दीपाली कदम को बधाई और शुभ कामनाएँ डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय .....रशियन स्पेस एजेंसीजियोस्कैन द्वारा अप्रैल 2025 में वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से सोयुझ 2.1 b रॉकेट से सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा. उसमे, विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशालीव्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा.उन चुनिंदा गणमान्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों में अल्मोड़ा ( उत्तराखंड भारत के कृषि वैज्ञानिक डा रमेश सिंह पाल का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेंसी द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है ( फोटो नंबर 2 और 3 देखिए)डा रमेश सिंह पाल का संक्षिप्त परिचय जन्म: 2 अगस्त 1981 बिजनौर उत्तर प्रदेश शिक्षा:: जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय से डाक्टरेट इनप्लाण्ट बायोकेमिस्ट्रीऔर आण्विक जीव विज्ञान मे केन्द्रितदर्शन शास्त्र करियर:: अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान सेवा मे अल्मोडा मे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक रीसर्च: 1)शोध कर्ता के रूप मे पचास से ज्यादा रीसर्च पेपर्स अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओ, रीसर्च जर्नल मे प्रकाशित 2) दर्जनो उच्च उपजवाली फसल किस्मों के विकास कर्ता 3) आध्यात्मिक लेखक 1) *अपना स्वरुप* किताब को कुकु एफ एम पर पांच लाख बार सुना जा चुका है 2) स्पिरिच्युअल विज्डम (2020)3) रूपान्तरण के सूत्र (2023)4) मृत्यु से मुक्ति तक(2024)विशेष उपलब्धियुनेस्को मे भारत काप्रतिनिधित्व अनेक बार किया है.डा रमेश सिंह पाल को बधाई और शुभकामनाए !डा सुधीर तारेविश्व शांति दूत
अभिनंदन! बारामती के निवासी, प्रसिद्ध समाज सेवी, रुग्ण मित्र, पंचायत समिति अध्यक्ष,आदरणीय अविनाश गोफणे जी का अभिनंदन! ऑस्ट्रेलिया की मशहूर ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा अद्भुत सम्मान!ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से क्यूबसैट एज्युकेशनल सैटेलाइट अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा .इस में विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय में भेजा जाएगा. उन चुनिंदा व्यक्तियों में अविनाश गोफणे जी का नाम शामिल है! ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ने जारी किया बोर्डिंग पास इस बात की पुष्टि करता है! ( फोटो देखिए)रुग्ण मित्र टाइटल से सम्मानित, आदरणीय अविनाश गोफणे जी का अभिनंदन और शुभकामनाए!स्वयं 50 % दिव्यान्ग होने के बावजूद, हजारों जरूरतमंद मरीजों , हार्ट पेशेंट्स के मददगार, तारणहार आदरणीय अविनाश गोफणे जी, हमे आप पर गर्व है !डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत
अभिनंदन!डा मुरहरि केले जी का अभिनंदन!ऑस्ट्रेलिया की मशहूर ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से क्यूबसैट एज्युकेशनल सैटेलाइट अंतरिक्ष मे, अप्रैल 2025 मे प्रक्षेपित किया जाएगा ,उस मे , विश्व के चुनिंदा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा .उन चुनिंदा, सिलेक्टेड गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत के सपूत, डा मुरहरि केले जी का नाम शामिल है! ऑस्ट्रेलियन ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ने इसकी सूचना, ई मेल द्वारा डा मुरहरि केले जी को और विश्व शांतिदूत डा सुधीर तारे को दी है! ( फोटो देखिए)डा मुरहरि केले जी अंतरराष्ट्रीय कीर्ति प्राप्त पॉवर इंजीनियर है और वरिष्ठ साहित्यकार, आदिवासी धनगर साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष है!डा मुरहरि केले जी का अभिनंदन और शुभकामनाए डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत
बधाई बधाई बधाई बैतूल मध्य प्रदेश निवासी , कवि, साहित्यकार और संपादक आदरणीय मंजु लंगोटे को बधाई और शुभकामनाए ! 2025 के दो प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होने हुई 1) पद्मश्री अन्नपूर्णा देवी साहित्य सम्मान 20252) आर के नारायण मेमोरियल अवार्ड डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय ....ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहतगिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट द्वारा क्यूब सैट सैटेलाइट अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा!भारत के सपूत, विश्व शान्ति दूत डा सुधीर तारे का नाम परिचय इस सैटेलाइट से अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा !ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ने जारी किया बोर्डिंग पास इस बातकी पुष्टि करता है! ( फोटो देखिए)यह सैटेलाइट पृथ्वी से चारसौ किलोमीटर दूर प्रस्थापित किया जाएगा! उल्लेखनीय है कि डा सुधीर तारे का नाम परिचय इसके पहले अमेरिका के नासा ने 1)मून मिशन के तहत चान्द पर 2) मार्स मिशन के तहत मंगल ग्रह पर 3) ज्यूपिटर मिशन के तहत बृहस्पति ग्रह पर 4) आईएसएस प्रोजेक्ट के तहत इन्टरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 5) और मर्क्यूरी मिशन के तहत बुध ग्रह पर 6) व्हीनस मिशन के तहत शुक्र ग्रह पर भेजा है और 7) रशियन स्पेस एजेन्सी ने अल्फेरोव सैटेलाइट द्वारा अंतरिक्ष मे भेजा है! डा सुधीर तारे, 1)वर्ल्ड पार्लियामेंट (यू एस ए ) के इन्टरनेशनल मेंबर और पेट्रन है !2) दि इन्स्टिट्यूट फॉर दि कान्स्टिट्यूशन ऑफ दि अर्थ के मेंबर है 3) यूनाइटेड नेशन्स के ग्लोबल टैलेंट पूल के सदस्य है4) नॉर्वेजियन नोबेल इंस्टीट्यूट द्वारा नोबेल पुरस्कार के लिए अधिकृत (आथोराईज्ड) *नॉमिनेटर* नियुक्त है!डा सुधीर तारे के इस अद्भुत इन्टरनेशनल सम्मान के लिए पूरे विश्व से अभिनंदन/ बधाई संदेश लगातार आ रहे है!9 जनवरी 2025टाईम 01:55
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय....ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मुंबई निवासी,धनगर भूषण, तभारत के मराठी साहित्यकार,*हेडाम* के लेखक,आदरणीय ** नागु विरकर** का अद्भुत सम्मान ....ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ युनिवर्सिटी द्वारा मिशन प्लैटिपुस के तहत क्यूबसैट सैटेलाइट, 2025 मे, गिल्मोर स्पेस एरिस रॉकेट से , पृथ्वी से चार सौ किलोमीटर दूर, अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा ,उसमे, विश्व के प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा,उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत के साहित्यकार नागु विरकर का नाम शामिल है!इसकी सूचना ग्रिफिथ युनिवर्सिटी ने नागु विरकर को और विश्व शांति दूत डा सुधीर तारे को ईमेल द्वारा दी है! नागु विरकर का अभिनंदन और शुभकामनाए!डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत
महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत वर्ष मे समाज के लोगों को आगे बढ़ाने मे अपना सहयोग व योगदान वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय डा सुधीर तारे साहब जी को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाऐं एवं बधाई हो जी।हम आपके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की मंगलकामना भी करते हैं जी बांके बिहारी की कृपा आप पर बरसती रहे
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा, 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा, उसमे, विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा. उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे, भारत के , प्रोफेसर अरुण घोडके जी का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है! ( फोटो 1 और 2 देखिए)डा अरुण घोडके जी का अभिनंदन और शुभकामनाए! संक्षिप्त परिचय 1) इस्लामपूर सान्गली महाराष्ट्र निवासी 2) इन्जीनियरिंग कॉलेज मे प्रोफेसर 3)पिछले बत्तीस साल से, नानस्टॉप, रोज एक लेक्चर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर और एक लेक्चर अहिल्या देवी होलकर के जीवन पर दे रहे है!4) विश्व मे मशहूर इतिहासकार है 5) रयत शिक्षण संस्था से जुडे है6) मशहूर *रयतधारा* किताब के लेखक है 7) सैंकडो पुरस्कार प्राप्त है 😎 शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे जी ने अरुण घोडके जी को *मेरा मानस पुत्र* कहकर, गौरवांवित किया था 9) नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त है 10) अमेरिकन स्पेस एजेन्सी नासा ने भी, प्रोफेसर अरुण घोडके का नाम परिचय मंगल ग्रह पर , जुलाई 2026 मे भेजने का बोर्डिंग पास जारी किया है ( फोटो नंबर 5 देखिए )11) नासा ने आर्टेमिस मिशन द्वारा अरुण घोडके जी का नाम परिचय चान्द पर भेजा है ( फोटो नंबर 6 देखिए)12) भारत सरकार डाक विभाग ने अरुण घोडके जी का डाक टिकट जारी किया है ( फोटो नंबर 4 देखिए)प्रोफेसर डा अरुण घोडके जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
बधाई ! बधाई !!बधाई !!!रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा नोबेल नॉमिनी डा पल्लवी बनसोडे का अभूतपूर्व सम्मान!...रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन, 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे लॉन्च करेगा.उस सैटेलाइट में, विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा! उन चुनिंदा गणमान्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों में भारत की मुंबई निवासी मराठी साहित्यकार, *देह मूठ* साहित्य कृति की रचना कार , नोबेल नॉमिनी डा पल्लवी बनसोडे का नाम शामिल है! रशियन स्पेस एजेन्सी ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट , इस बात की पुष्टि करता है! (फोटो नंबर 1 और 2 देखिए ) .डा पल्लवी बनसोडे जी का अभिनंदन और शुभकामनाए.डा पल्लवी बनसोडे जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय ..... का अद्भुत सम्मान: स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट, और ओलंपिक कमिटी के सदस्य, डॉक्टर रोहन अकोलकर !रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव,अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा! विश्व के चुनिंदा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा. उन गिने चुने गणमान्य व्यक्तियो मे भारत के बारामती निवासी, फिजिओ थेरपिस्ट , स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट और इन्टरनेशनल ओलंपिक कमिटी के सदस्य डा रोहन अकोलकर जी का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेन्सी ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है ( फोटो 1 और 2 देखिए)उल्लेखनीय है कि डा रोहन अकोलकर इसके पहले निम्न लिखित विश्व प्रतियोगिता मे बतौर मेडिकल डॉक्टर, मैदान पर उपस्थित थे:1) फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 2018 रशिया मे 2) फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 2022 कतर मे 3) पैरीस ओलंपिक 2024 डा रोहन अकोलकर जी का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ !भारत के एकमात्र फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल मेडिसिन सर्टिफाइड एक्सपर्ट फिजिओ थेरपिस्ट डाक्टर रोहन अकोलकर जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ 2.1b रॉकेट द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव लॉन्च किया जाएगा.प्रेसिडेंशियल फिजिक्स ऐण्ड मैथेमेटिक्स लायसेम नंबर 239 और Zh.1 अल्फेरोव फिजिक्स ऐण्ड टेक्नोलॉजी स्कूल के स्पेस प्रोजेक्ट के लिए इस सैटेलाइट 239 अल्फेरोव को डिजाईन किया गया है. विश्व के चुनिंदा प्रतिभा संपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो इस सैटेलाइट द्वारा अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा.भारत के लातूर निवासी , इन्टरनेशनल एक्सपर्ट, हैड्रोलिक इन्जीनियर और स्ट्रक्चरल इन्जीनियर, और साहित्यकार और इतिहासकार आदरणीय प्रिंसिपल प्रोफेसर डा मधुकर सलगरे जी का नाम उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों मे शामिल है,प्रिंसिपल डा मधुकर सलगरे जी दार्शनिक भी है और आप के ग्रंथ * भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत* की विश्व मे सराहना हुई है और उनका नामांकन प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार के लिए हुआ है!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए-4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है ( फोटो 1 और 2 देखिए).प्रिंसिपल प्रोफेसर डा मधुकर सलगरे जी का अभिनंदन और शुभ कामनाएं!प्रिंसिपल डा मधुकर सलगरे जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.....प्रोफेसर आप्पासाहेब कागे जी का अद्भुत सम्मान !!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा , अप्रैल 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ 2.1b द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव लॉन्च किया जाएगा! यह सैटेलाइट , प्रेसिडेंशियल फिजिक्स ऐण्ड मैथेमेटिक्स लायसेम नंबर 239 और अल्फेरोव फिजिक्स ऐण्ड टेक्नोलॉजी स्कूल के लिए जियोस्कैन ने बनाया है!इस सैटेलाइट मे विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तित्व का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा !भारत के 81 वर्षीय, हरफनमौला प्रोफेसर आप्पासाहेब कागे का नाम उन गणमान्य प्रतिभावान गणमान्य लोगों मे शामिल है!रशियन स्पेस एजेन्सी द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए-4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है ( फोटो नंबर 2 और 2 देखिए),प्रोफेसर आप्पासाहेब कागे जी का संक्षिप्त परिचय!1) जन्म: 31 अक्टूबर 19452)शिक्षा: एम.ए. इंग्लिश; बी.एड.सी आई ई एफ एल3] प्रिंसिपल, मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन, मुंबई4] कलम वीर : अनेक कविता, लेख किताबें लिखी 5] स्पोर्ट्स : *चैम्पियन मल्लखाम्ब * चैम्पियन लाठीचार्ज 6] संस्कृतिक: कीर्तन कार , प्रवचनकार,ढोल वादन एक्सपर्ट 7] दिग्गज खिलाडियों के शिक्षक रहे उदाहरण : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, ओलिम्पिक मेडलिस्ट अंजलि भागवत जैसे दिग्गज खिलाडी यों के शिक्षक रहे प्रोफेसर कागे जी 8] ऑल इंडिया रेडियो द्वारा सर्टिफाइड रेडियो आर्टिस्ट 1) क्लासिकल म्यूजिक 2) बांसुरी वादक 3) तबला वादक 9] संगीत संसद के आयोजक ( भारत मे पहली बार 10]ऑरेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट होल्डर 11] दादा साहेब फाल्के स्मृति दिन के अवसर पर बॉलीवुड का प्रतिष्ठित *काफ* अवार्ड से सम्मानित 12] नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित 13] डाक टिकट सम्मान भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी 14] मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन ऐंड ब्रॉडकास्टिंग द्वारा शिक्षा गौरव पुरस्कार 15] आध्यात्मिक गुरु यल्लालिंग मुत्या और आडवेप्पा महाराया हुलजंती के शिष्य प्रोफेसर आप्पासाहेब कागे जी का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ!प्रोफेसर आप्पासाहेब कागे जी, पूरे देश को आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय......बुद्धिस्ट स्कॉलर राजेश चंद्रा जी को अभूतपूर्व सम्मान!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 मे, सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा .प्रेसिडेंशियल फिजिक्स ऐण्ड मैथेमेटिक्स लायसेम नंबर 239 और अल्फेरोव फिजिक्स ऐण्ड टेक्नोलॉजी स्कूल के स्पेस प्रोजेक्ट के लिए ,जियोस्कैन ने विकसित किया है!239 अल्फेरोव सैटेलाइट अंतरिक्ष मे सोयुझ 2.1b द्वारा, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया जाएगा .विश्व के चुनिंदा गणमान्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो इस 239 अल्फेरोव सैटेलाइट द्वारा अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा.भारत के लखनऊ निवासी बुद्धिस्ट स्कॉलर राजेश चंद्रा जी का नाम उन चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तित्व मे शामिल है! इस बात की पुष्टि करता है: रशियन स्पेस एजेन्सी द्वारा जारी राजेश चंद्रा जी का बोर्डिंग टिकट और ए-4 सर्टिफिकेट [ फोटो नंबर 1 और 2 देखिए] राजेश चंद्रा जी का संक्षिप्त परिचय 1) एम टेक ( साफ्टवेयर)2) बी ई ( कंप्यूटर साइंस)3) डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन 4) लैंग्वेजेस : हिन्दी इन्ग्लिश संस्कृत भोजपुरी पाली5) क्लास वन ऑफिसर ( एज्युकेशन) 6)मेंबर, वर्ल्ड पार्लियामेंट 7)मेंबर, हेवनली कल्चर वर्ल्ड पीस रिस्टोरेशन ऑफ लाईट, साऊथ कोरिया 😎 इन्टर फेथ डायलॉग मे भारत का प्रतिनिधि 9) साहित्य कार ( 32 किताबें प्रकाशित)10) संस्थापक, समन्वय सेवा संस्थान 11) बुद्धिस्ट स्कॉलर 12) संपादक, मध्यम मार्ग मैग्जीन 13) अनुवादक ( ट्रान्सलेशन ऐण्ड डबिंग ऑफ फिल्म्स)1) हिस्ट्री ऑफ दि फ्रेंड्स ऑफ दि वेस्टर्न बुद्धिस्ट ऑर्डर:( डाक्यूमेंट्री )डायरेक्टर: ब्रिटिश बुद्धिस्ट स्कॉलर सूर्यप्रभाराजेश चंद्रा जी ने ट्रान्सलेशन और डबिंग किया है 2) अमेरिकन डायरेक्टर मोनिका फूट द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री *डा बी आर आम्बेडकर* राजेश चन्द्रा जी ने अनुवाद और डबिंग किया है 14) *मैत्री पर्व* के संस्थापक 15) कन्वीनर , इन्टरनेशनल त्रिपिटक चैन्टिन्ग कौन्सिल 16) मेडिटेशन मास्टर 17) ऑरेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर 18) * नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त*राजेश चन्द्रा जी का संपर्क नंबर ईमेल: madhyammargmagazine@gmail.comवेबसाइट: www.samanvayseva.orgराजेश चंद्रा जी को बधाई और शुभ कामनाएँ!राजेश चंद्रा जी, हमे आप पर गर्व है.डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
विश्व की पहली जैन साध्वी, अजातशत्रु , कारुण्य मूर्ति ,वीरायतन की संस्थापक अध्यक्ष,87 वर्षीय आदरणीय, वंदनीय आचार्य *चन्दनाश्री* महाराज से मुलाकात करनेका और उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! उस समय, साध्वी विभाजी महाराज, साध्वी संघमित्रा महाराज आदि अनेक साध्वी जी से भी मुलाकात हुई.स्टाफ मेंबर्स प्रतीक्षा जी और सपना जी से भी मुलाकात हुई.इस अवसर पर नोबेल नॉमिनी डा विमल सुदर्शन बाफना जी भी उपस्थित थीं.डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
रशियन स्पेस एजेंसी द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव का निर्माण प्रेसिडेंशियल फिजिक्स ऐण्ड मैथेमेटिक्स लायसेयम नंबर 239 और zh.1 अल्फेरोव फिजिक्स ऐंण्ड टेक्नोलॉजी स्कूल के स्पेस प्रोजेक्ट के लिए किया गया है!अप्रैल 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ 2.1b रॉकेट के जरिए, सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे लॉन्च किया जाएगा !सैटेलाइट 239 अल्फेरोव मे विश्व के गिने चुने शख्सियत का नाम फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा ! उन चुनिन्दा गणमान्य विभूतियों मे भारत के डा सुधीर तारे का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन ने डा सुधीर तारे जी का बोर्डिंग टिकट और A4 सर्टिफिकेट जारी किया है.फोटो नंबर 1 और 2 इस खबर की पुष्टि करता है !थैंक्यू रशिया !!!डा सुधीर तारे वर्ल्ड पीस एम्बेसेडर
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.....भारत की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर, [नेशनल परमिट पाने वाली पहली महिला टैक्सी ड्राइवर ] का रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन ने किया अद्भुत सम्मान !!!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन, 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा .इस सैटेलाइट मे विश्व के चुनिन्दा प्रतिभावान व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा !उन गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत की पुणे निवासी, पहली महिला टैक्सी ड्राइवर ( नेशनल परमिट प्राप्त करनेवाली) *दीपाली कदम* का नाम शामिल है!जियोस्कैन ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है ( फोटो नंबर 1 और 2 देखिए)दीपाली कदम का अभिनंदन और शुभकामनाए! संक्षिप्त परिचय 1) मूल गांव : बालुमामा का गांव 2) अब पुणे के पिंपरी चिन्चवड क्षेत्र मे निवास3) आल इण्डिया मे टैक्सी से पैसेंजर्स को सुरक्षित ले जानेका अनुभव 4) भारत सरकार डाक विभाग ने डाक टिकट सम्मान प्रदान किया (फोटो नंबर 6 देखिए) 5) गुलाब की खुशबूवाला स्पेशल डाक टिकट जारी किया ( फोटो नंबर 4 और 7)6) बॉलिवुड मे आयोजित दादासाहेब फाल्के जी के स्मृति मे दिया जाने वाला प्रतिष्ठित *काफ* अवार्ड से सम्मानित ( फोटो नंबर 5 देखिए)7) टैक्सी के साथ (फोटो नंबर 3 और 😎दीपाली कदम को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है!●*हटके* करियर चुननेवाली दीपाली कदम युवा पीढी कीआयकन और आयडल है!युवाओं की प्रेरणा है.दीपाली कदम, हमे आप पर गर्व है!दीपाली कदम का संपर्क नंबर है,डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
एकनाथ जनार्दन गरजे जी से आज मुलाकात हुई! चर्चा के बाद, कुछ किताबें उन्हे मैने गिफ्ट की.फोटो नंबर 1एकनाथ गरजे जी को * दि अचीव्हर्स [(लिव्हींग लीजेंड्स ऑफ इण्डिया) लेखक डा एन जी काले]किताब भेंट करते डा सुधीर तारे ____फोटो नंबर 2एकनाथ गरजे जी को दि कान्स्टिट्यूशन ऑफ दि अर्थ ( पृथ्वी का संविधान) भेंट करते डा सुधीर तारे 10 दिसंबर 2024डिन्ग्रज वाडी भीमा कोरेगांव नगर रोड पुणे 412216
अमेरिकन मेडिकल मिशनरी डा आईडा स्कडर !भारत मे, 1918 के ब्यूबॉनिक प्लेग, कॉलरा और लेप्रसी जैसे जानलेवा महामारी (एपिडेमिक्स ) से लाखो लोगों की जान बचानेवाली, और क्रिश्चियन मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (वेल्लोर तामिल नाडु) की संस्थापक डा आईडा स्कडर का संक्षिप्त परिचय जन्म: 9 दिसंबर 1870मृत्यु: 24 मई 1960 ( वेल्लोर तामिल नाडु) ( उम्र 90 )आईडा के दादाजी जॉन स्कडर सीनियर, पिताजी जॉन स्कडर ज्यूनियर दोनो डाक्टर थे! तीसरी पीढी की डाक्टर थी आईडा स्कडर जिसका बचपन भारत मे गुजरा ! लेकिन ऊच्च मेडिकल शिक्षा पाने के लिए अमेरिका गयी, 1899 मे कॉर्नेल मेडिकल कॉलेज न्यूयॉर्क से ग्रैजुएट हुई!उल्लेखनीय बात है कि महिलाओ की पहली बैच से वो मेडिकल डॉक्टर बनी। (उसके पहले महिलाओं को मेडिकल कॉलेज मे एण्ट्री नही थी!1890 मे आईडा स्कडर भारत लौटी और टिन्डीवनम मे सेटल हुई! तमिल नाडु स्थित टिन्डीवनम गांव विलुप्पूरम डिस्ट्रिक्ट मे है, चेन्नई से 120 किमी दूर है.1900 में पिताजी के निधन के बाद, आईडा ने वेल्लोर मे मेडिकल डिस्पेन्सरी खोली और साल भर मे पान्च हजार से ज्यादा पेशन्ट को ट्रीटमेण्ट दी!आईडा ने 1918 मे 151 महिलाओ को मेडिकल कॉलेज मे ऐडमिशन दी!वैसे सैंकडो युवतियाँ मेडिकल की पढाई करने की अर्जी दे चुकी थी लेकिन सिर्फ 151 को ही दाखिला मिला! डा आईडा स्कडर ने 200 एकड जमीन पर 1928 मे मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल शुरू किया! महात्मा गान्धी जी ने 1928 मे आईडा स्कडर के मेडिकल स्कूल का उद्घाटन किया! यहाँ से शिक्षा पाकर, सैंकडो महिला डाक्टर्स ग्रामीण क्षेत्रों मे मेडिकल सेवा दे रही है!हॉस्पिटल फंडिंग के लिए आईडा अनेक बार अमेरिका गयी!1945 मे मेडिकल कॉलेज ( सिर्फ महिलाओ के कालेज ) मे पुरुष विद्यार्थियों को भी एडमिशन देना शुरु हुआ!अद्भुत अविश्वसनीय उपलब्धि !क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दो हजार बेड थे! और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को विश्व का सबसे बड़ा हॉस्पिटल घोषित किया गया! डा आईडा स्कडर को सैंकडो पुरस्कार मिले, कुछ मशहूर अवार्ड 1) 1952 मे आऊटस्टैन्डिन्ग वूमन अवार्ड ( एलिजाबेथ ब्लैकवेल, न्यूयॉर्क)निधन: 23 मई 1960भारत सरकार द्वारा 12 अगस्त 2000 के दिन डाक टिकट सम्मान प्रदान किया गया!कुछ किताबें/ बायोग्राफी1) आईडा स्कडर: ए वूमन हू चेन्ज्ड हर माईण्ड ( ग्रेव्हज डान 2005 एडिशन)2) दि स्टोरी ऑफ डा आईडा स्कडर ( पब्लिशर : स्कडर असोसिएशन)3) आईडा स्कडर: हीलिंग बॉडीज , टचिन्ग हार्ट्स ( लेखक: जैनेट बेन्गे ऐण्ड जिऑफ बेन्गे)4)डा आईडा स्कडर (लेखिका : वीणा गवाणकर ( 1983 एडिशन; मराठी भाषा मे)5) टाईम मैग्जीन ( 16 फरवरी 1953)डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत ,अविश्वसनीय , अकल्पनीय .....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा कल्पना सरोज को अद्भुत सम्मान !रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा , सैटेलाइट अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा!विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो इस सैटेलाइट के माध्यम से अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा .उन चुनिंदा गणमान्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों में भारत की डा कल्पना सरोज का नाम शामिल है! रशियन स्पेस एजेंसी ने जारी किया बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है![फोटो नंबर 1 , 2, और 3 देखिए] कल्पना सरोज का संक्षिप्त परिचय 1)भारत की बुद्धिस्ट उद्योगपति,2) नोबेल प्राइज नॉमिनी , 3)पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त, 4)नारी शक्ति पुरस्कार से गौरवांवित, 5)डा बाबासाहेब आंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित,6) * स्लमडॉग मिलेनियर*,7)वूमन ऑफ दि सेन्च्युरी,😎 टेडएक्स स्पीकर,9) मेंबर यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल टैलेंट पूल, 10)अध्यक्ष भारतीय महिला बैन्क, 11) मेंबर, गवर्निंग बोर्ड, इण्डियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट 12) मेंबर यूनिवर्सिटीज गवर्निंग बोर्ड,भारत की शान आदरणीय डा कल्पना सरोज का अभिनंदन और शुभकामनाए! कल्पना जी, हमें आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत ,अविश्वसनीय, अकल्पनीय .....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा , अप्रैल 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ स्पेस रॉकेट द्वारा, सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा , इस सैटेलाइट मे विश्व के चुनिंदा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा , उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे नान्देड (महाराष्ट्र) निवासी, वरिष्ठ इतिहासकार और विश्व का प्रतिष्ठित अवार्ड नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त वरिष्ठ इतिहासकार, समाज सेवी आदरणीय प्रोफेसर मुरहरि कुम्भारगावे जी का नाम शामिल है! रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन ने जारी किए बोर्डिंग टिकट और ए4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है (फोटो नंबर 1 और 2 देखिए)प्रोफेसर मुरहरि कुम्भारगावे जी का हार्दिक अभिनंदन और शुभ शुभकामनाएं .मुरहरि कुंभारगावे जी हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
दि ब्लू मार्बल दि ब्लैक मार्बल [अंतरिक्ष से पृथ्वी कैसी दिखती है? पृथ्वी के अद्भुत फोटो] दि ब्लू मार्बल फोटो नंबर एक ! 7 दिसंबर 1972 को अपोलो 17 के एस्ट्रोनॉट रॉन इवान्स और हैरिसन श्मिट ने, पृथ्वी से 29,400 किमी (18,300 मील) दूर अंतरिक्ष से यह ऐतिहासिक फोटो लेकर इतिहास रचा था ! ____ फोटो नंबर दो 2001 और 2002 के फोटो ___फोटो 3 और 4अपोलो 8 के एस्ट्रोनॉट बिल एंडर्सने पृथ्वी के फोटो लिए थे___फोटो नंबर पाँच ब्लैक मार्बल 5 दिसंबर 2012 को लिया गया फोटो ( नाईट टाईम व्यू )ब्लैक मार्बल नाम से मशहूर है ।___फोटो नंबर 67 दिसंबर 2022 को डिस्कव्हर द्वारा लिया गया फोटो ,( ब्लू मार्बल का 7 दिसंबर 1972 ऐतिहासिक फोटो के ठीक पचास साल बाद, 7 दिसंबर 2022 को लिया गया ऐतिहासिक फोटो)डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय.....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा भारत के नोबेल नॉमिनी प्रोफेसर डा महेश मोटे का अद्भुत सम्मान...रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ स्पेस रॉकेट द्वारा,सैटेलाइट 239 अल्फेरोव, अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा!उसमे, विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा ! उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत महाराष्ट्र के उस्मानाबाद ( धाराशिव) निवासी, नोबेल पुरस्कार के लिए नामान्कन प्राप्त, वरिष्ठ प्रोफेसर डा महेश कुमार मोटे ( पीएचडी डी.लिट्. ) का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है! ( फोटो नंबर 1 और 2 देखिए)उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर डा महेश मोटे 1) नोबेल पुरस्कार के लिए नामान्कन प्राप्त है 2) युनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ स्टडीज के मेंबर है,3) पीएचडी रीसर्च गाईड है 4) पीपुल्स ऑलंपिक असोसिएशन के ऑर्गनाइजर है 5) पत्रकार महासंघ के व्हाईस प्रेसिडेंट है 6) वर्ल्ड पार्लियामेंट के मेंबर है7) मानवाधिकार एक्टिविस्ट है 😎 ग्रामीणों और वंचितों के मददगार है प्रोफेसर डा महेश मोटे जी का अभिनंदन और शुभकामनाए!प्रोफेसर डा महेश मोटे जी, हमे आप पर गर्व है ।डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
इतिहास के पन्नों में खो गए महान गणितज्ञ ● रॉबर्ट ओपनहाईमर ने जिनकी प्रशंसा की और 1951 मे जिनका रीसर्च *फिजिकल रिव्ह्यू* मे पब्लिश किया, ●वैद्य पटेल सोल्यूशन के खोजकर्ता● आईंस्टाईन फील्ड इक्वेशन्स के रीसर्च के लिए मशहूर ● स्पेस टाइम जॉमेट्री और ● वैद्य मेट्रिक के लिए विश्व कीर्ति प्राप्त मैथेमेटिशियन,प्रल्हाद चुन्नीलाल वैद्य जन्म: 23 मई 1918 शाहपूर जूनागढ गुजरात मृत्यु: 12 मार्च 2010 ( उम्र 91)अहमदाबाद ( पीएचडी 1949 मे प्राप्त )नौकरी:1) बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी2) टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रीसर्च 3),विसनगर सायन्स कॉलेज गुजरात करीयर 1) चेयरमैन यूपीएससी (1971, और 1977-78)2) व्हाईस चैंन्सलर गुजरात यूनिवर्सिटी 1978-80) फॉरेन यूनिवर्सिटीज 3)व्हिजिटिन्ग प्रोफेसर 1) वॉशिंग्टन स्टेट यूनिवर्सिटी 2),लंडन यूनिवर्सिटी 3) यॉर्क शायर यूनिवर्सिटी 4) न्यू कैसल यूनिवर्सिटी 5) डब्लिन युनिवर्सिटी आयरलैंड 6) पैरिस यूनिवर्सिटी फ्रान्स 7) इन्टरनेशनल सेंटर फॉर थिअरीटिकल फिजिक्स, इटली गान्धीजी के कट्टर अनुयायी और देशभक्त ● अद्भुत गाँधी वादी होने का ग़ज़ब का परिचय *अहिंसक व्यायाम संघ इन्स्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एज्युकेशन फॉर नॉन-वायोलंट स्ट्रगल फॉर यूथ*के प्राचार्य रह चुके है!महान गणितज्ञ, गांधीवादी वैज्ञानिक प्रल्हाद चुन्नीलाल वैद्य को कोटि कोटि प्रणाम!डा सुधीर तारे विश्व शांति दूत
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय....रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा भारत की मंजु लंगोटे को अद्भुत सम्मान... मंजु लंगोटे का संक्षिप्त परिचय ...1]बैतूल ( मध्य प्रदेश) निवासी ,* 2]मैथिली शरण गुप्त* अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय साहित्यकार , कवि, 3] *मंजुल मोती* मशहूर किताब की लेखिका 4] पर्यावरण चालीसा की रचनाकार ( हिन्दी कन्नड आदि भाषाओं में अनुवादित)5] राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना केन्द्रीय कार्यालय द्वारा सम्मानित **माँ अहिल्या देवी मातृशक्ति सम्मान ( 2023) प्राप्त 6]नेल्सन मंडेला इन्टरनेशनल पीस अवार्ड प्राप्त, 7] वर्ल्ड पार्लियामेंट की मेंबर 8] ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया स्वर्ण जयन्ती अधिवेशन मे सम्मानित 9] इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय और म्यूजियम द्वारा *गंगोत्री* पुरस्कार से गौरवांकित 10] रेल्वे मंत्रालय द्वारा सम्मानित 11] *पद्मश्री* नामांकन प्राप्त 12] ऑरेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड द्वार सम्मानित 13] भारत सरकार डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी कर सम्मानित 14] सैंकड़ों पुरस्कारों से सम्मानित 15] सृजन साहित्य कुन्जी अवार्ड प्राप्त16] संपादन और संकलन *दो मशहूर किताबों का 1) कुछ अनसुनी कुछ अनकही खंड 1 और खंड 217] अमेरिका के नासा द्वारा भी सम्मानित मंजु लंगोटे रशियन स्पेस एजेंसी जियो स्कैन द्वारा, अप्रैल 2025 में, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सैटेलाइट 239 अल्फेरोव, अंतरिक्ष मे,सोयुझ रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा , उसमे विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय और फोटो अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित होगा!उन चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे भारत की मंजु लंगोटे का नाम शामिल है!रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बातकी पुष्टि करता है!इस के पहले, अमेरिकन स्पेस एजेन्सी नासा ने भी मंजु लंगोटे का नाम 1) चान्द पर2) ज्यूपिटर पर 3) और मंगल ग्रह पर भेजनेका बोर्डिंग पास जारी किया है!मंजु लंगोटे का अभिनंदन और शुभकामनाए मंजु जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
इजिप्शियन इन्टरनेशनल ऑर्गनाइजेशन द्वारा चिल्ड्रेंस डे (14 नवंबर ) बाल दिन के अवसर पर,डा सुधीर तारे को विश्व शान्ति के लिए विशेष सम्मान जाहिर!
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय....रशियन स्पेस एजेंसी जियोस्कैन द्वारा भारत की ब्युटी क्वीन, इन्टरनेशनल योग ट्रेनर और श्वेत योग की खोज कर्ता, डा श्वेता वरपे का अद्भुत सम्मान ! रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन द्वारा अप्रैल 2025 मे , वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा सैटेलाइट 239 अल्फेरोव , अंतरिक्ष मे प्रक्षेपित किया जाएगा , उसमे विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो भेजा जाएगा! उन गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियो मे भारत की मुंबई निवासी इन्टरनेशनल ब्यूटी क्वीन, डा श्वेता वरपे का नाम शामिल है!उल्लेखनीय है, कि डा श्वेता वरपे को युनाईटेड नेशन्स युनिवर्सिटी ने *योग* विषय मे डॉक्टरेट प्रदान की है! वो युनाईटेड नेशन्स के ग्लोबल टैलेंट पूल की मेम्बर है, वर्ल्ड पार्लियामेंट प्रेसिडेंट डा ग्लेन मार्टिन द्वारा सम्मानित है! और *मदर्स पार्लियामेंट*( माताओं का पार्लियामेंट की ब्रांड एम्बेसेडर है!विश्व शान्ति दूत है और महिला सबलीकरण एक्टिविस्ट है!सैंकडो पुरस्कार प्राप्त है! भारत सरकार डाक विभाग ने आपका डाक टिकट जारी किया है। आप युवा पीढी की आयकन और आयडल है!डा श्वेता वरपे जी का अभिनंदन और शुभकामनाए!आप भारत की शान है,डा श्वेता वरपे जी, हमे आप पर गर्व है!डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
बधाई!1] वर्ल्ड पार्लियामेंट के संरक्षक 2] वर्ल्ड पीस मेसेंजर 3] दि अर्थ कान्स्टिट्यूशन के डायरेक्टर 4] समाज सेवी 5] लेखक 6] गाँधी जी के अनुयायी 7] विनोबा भावे जी के साथ भूदान आंदोलन में जबरदस्त योगदान देने वाले 6] 1963 से 1966 तक पैदल विश्व शांति मार्च कर अमेरिकन प्रेसिडेंट, रशियन प्रेसिडेंट, फ्रांस के प्रेसिडेंट और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री से उनके देशों में मिलकर, न्यूक्लियर डिस आर्मामेण्ट और विश्व शान्ति की डिमांड करने वाले, 7] ^^फूटप्रिन्ट्स ऑन फ्रेंडली रोड्स^^ के लेखक 8]90 वर्षीय प्रोफेसर ई पी मेनन का अद्भुत सम्मान ! रशियन स्पेस एजेन्सी जियोस्कैन, अप्रैल 2025 मे, वोस्तोच्नी कॉस्मोड्रोम से, सोयुझ रॉकेट द्वारा, सैटेलाइट 239 अल्फेरोव अंतरिक्ष मे लॉन्च करेगी, इस सैटेलाइट मे विश्व के चुनिन्दा प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों का नाम परिचय फोटो अंतरिक्ष मे भेजा जाएगा ,उन चुनिन्दा गणमान्य प्रतिभासंपन्न व्यक्तियों मे प्रोफेसर ई पी मेनन साहब का नाम शामिल है!जियोस्कैन द्वारा जारी बोर्डिंग टिकट और ए 4 सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करता है,.[ फोटो 1 और 2 देखिए] भारत के बेंगलुरु निवासी आदरणीय वंदनीय प्रोफेसर ई पी मेनन साहब का अभिनंदन और शुभ कामनाएँ!प्रोफेसर ई पी मेनन साहब , आप भारत की शान हो! हमे आप पर गर्व है.डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
6th ग्लोबल ताज इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आग्रा उत्तर प्रदेश ) में वरिष्ठ ऐक्टर आदरणीय रवीन्द्र अरोरा जी के कर कमलों द्वारा बॉलीवुड का प्रतिष्ठित *काफ* अवार्ड ( दादा साहेब फाल्के जी के स्मृति में दिया जानेवाला अवार्ड), व्हील चेयर फेन्सिंग चैम्पियन, दिव्यांग, *रामसिंह धनगर* को प्रदान किया गया!रामसिंह धनगर का अभिनंदन और शुभकामनाए!राम सिंह धनगर , हमें आप पर गर्व है डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
बधाई ! बधाई !! बधाई !!! मानद डाक्टरेट से सम्मानित शिवाजी किशनराव कोराटे का अभिनंदन! फैब्बक्वा ग्लोबल ख्रिस्चन यूनिवर्सिटी (FGCU ) की चांसलर , कार्डिनल, प्रोफेसर प्रिंसेस चिओमा ओनोविवू , मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप इन्टरनेशनल फेलोशिप ऑफ चर्चेस एण्ड ज्वाइन्ट कॉलेजेस ऑफ बिशप्स ऐण्ड अपोस्टल्स,प्रोफेसर इन सेण्ट थॉमस-ए-बेकेट यूनिवर्सिटी , केन्टरबरी, इंग्लैंड , प्रोफेसर इंटरनेशनल किंगडम यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा, अमेरिका, डॉक्टर ऑफ डिविनिटी,डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटीज,प्रोफेसर इन यूनिवर्सिटी ऑफ नाईजीरिया ,प्रिंसेस फाउंडेशन इन्टरनेशनल की संस्थापक अध्यक्ष द्वारा भारतीय शिक्षक , चाकूर तालुका, लातूर 413513 महाराष्ट्र निवासी आदरणीय शिवाजी किशनराव कोराटे को पीएचडी जाहिर की है!शिवाजी किशनराव कोराटे जी ग्रामीण क्षेत्र मे बाईस साल से शिक्षा प्रसार मे जुटे है!आप ऊच्च शिक्षित है , आपने बहुत सारी डिग्रीज प्राप्त है:1) बीए, 2)बीएड, 3)बीपीएड ,4) एम.ए ( हिस्ट्री)5) एम.ए ( इंग्लिश)इसके अलावा, 1]आप पत्रकार संघ के सदस्य है, और जागरूक पत्रकार है 2] अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के एक्टिव सदस्य है 3] 2015 से वाचन संस्कृति अभियान चला रहे है 4] बैकवर्ड क्लास टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के ट्रेजरार है! आदरणीय शिवाजी किशनराव कोराटे जी का अभिनंदन और शुभकामनाए डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
साहित्यकार नागु विरकर और उनकी धर्मपत्नी .... मुम्बई के मेयर हॉल में राष्ट्र रत्न अवार्ड सेरेमनी में
वरिष्ठ अभिनेता *मदन भिकाजी गायकवाड़*को 75 वे जन्म दिवस पर बधाई और शुभ कामनाएँ !इस अवसर पर, मदन गायकवाड को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन *काफ अवार्ड* KAF AWARD ( दादासाहेब फाल्के जी के 154 वी जयंती के अवसर पर) जाहिर किया गया है! संक्षिप्त परिचय साठ साल की संघर्षपूर्ण, सराहनीय और प्रेरणा दायी करियर के लिए यह पुरस्कार जाहिर किया है !करियर हाई-लाइट्स 1] जीवन गौरव पुरस्कार 2023 जून में मिला 2] 30 ड्रामा 3] 2 महानाट्य 4] 7 यू ट्यूब मालिका 5] 20 शॉर्ट फिल्म्स 6] 12 फिल्म्स 7] अनेक टीवी सिरियल रंगकर्मी, थिएटर और फिल्म अभिनेता आदरणीय मदन भिका जी गायकवाड़ जी को बधाई और शुभ कामनाएं डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
दुखद निधन!!!1]महान उद्योगपति, 2]विश्व का सबसे बडा दानवीर, 3]परम पूजनीय रतन टाटा का निधन! संक्षिप्त परिचय नाम: **रतन टाटा**जन्म: 28 दिसंबर 1938 मुंबई मृत्यु: 9 अक्टूबर 2024 [ उम्र 86] मुंबई पद और पहचान 1)चेयरमैन एमेरिटस, टाटा सन्स और टाटा ग्रुप 2) चेयरमैन, टाटा ग्रूप ( 1990-2012)भारतीय सर्वोच्च नागरिक अवार्ड 1) पद्मविभूषण (2008)2) पद्मभूषण (2000)3) महाराष्ट्र भूषण (2006)शिक्षा: बी आर्क (आर्किटेक्चर ) कॉर्नेल यूनिवर्सिटी .विवाह/ शादी: शादी नही की रतन टाटा का अद्भुत योगदान 1] 21 साल टाटा ग्रुप से जुड़े रहे और 21 साल में टाटा ग्रुप का प्रॉफिट ( मुनाफा) पचास गुना बढ़ाया. अनुशासन पूर्ण जीवन 75 साल की उम्र में, टाटा ग्रुप का चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया.[28 दिसंबर 2012] सैंकड़ों पुरस्कारों से देश विदेशों में नवाजा गए! विश्व का सबसे बडा दानवीर फिल्म/ डॉक्यूमेंट्री विश्व की मशहूर चैनल *नैशनल जियोग्राफिक* ने * मेगा आइकॉन* मे रतन टाटा के जीवन पर आधारित मालिका ब्रॉडकास्ट की (2018-20) विश्व शान्ति अवार्ड नार्वे का प्रतिष्ठित पीस अवार्ड **ओस्लो बिझिनेस फॉर पीस** अवार्ड (2009 ) से गौरवांवित रतन टाटा ने अपने योगदान से, ईमानदारी से, नैतिकता से, प्रामाणिकता से, पूरे दुनिया को यकीन दिलाया कि*टाटा* माने भरोसा टाटा माने शुद्धता की गारंटी,टाटा माने संपन्नता टाटा माने देशभक्ति ....रतन टाटा जी के निधन से भारत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है!रतन टाटा को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि! फोटो 1 : रतन टाटा फोटो 2 : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा *पद्म विभूषण* पुरस्कार रतन टाटा को प्रदान किया गया डा सुधीर तारे विश्व शान्ति दूत
वर्ल्ड पोस्टल डे 9 अक्टूबर यादें डा सुधीर तारे का डाक टिकटश्री लंका, सिंगापुर, आदि देशो ने जारी करने बाद, भारत मे मुंबई संध्या के संपादक, स्टार टीवी, बॉलीवुड के अनेक मान्यवर, साहित्यकार, स्पोर्ट्स मेन , इन्टरनेशनल खिलाडी, पत्रकार फोटो ग्राफर्स आदि अनगिनत लोगों ने स्वागत किया था और अभिनंदन किया था!वो सुनहरी यादें
Dr. Sudhir Tare PhD, DSc, D.Lit.
Dr. Sudhir Tare PhD, DSc, D.Lit.
WORLD Peace Ambassador International Member WORLD Constitution & PARLIAMENT USA.
He is also a World Peace Ambassador which was presented to him at Fiji (Pacific Ocean Nation).
WORLD Peace Ambassador International Member WORLD Constitution & PARLIAMENT USA.
He is also a World Peace Ambassador which was presented to him at Fiji (Pacific Ocean Nation).
National & International Awards
National & International Awards
Maharshi Valmiki Award.
Mumbai Bhushan.
Pune Bhushan.
Gayatri Puraskar (Rajasthan)
Dr. Sudhir Tare has held many prestigious posts
Dr. Sudhir Tare has held many prestigious posts
President Mumbai Chapter World Parliament (WCPA).
International Co-ordinator of Indian Chamber of Commerce.
President of Mahatma Phule Talent Research Academy.
Vice – President of International Roll Ball Federation.
International Dean of PhD Research Commonwealth University.